Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 21, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स 934 अंक चढ़ा, निफ्टी 15600 के पार हुआ बंद, ऑयल एंड गैस स्टॉक में दिखी शानदार रैली

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 52,532.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 288.65 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15,638.80 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिली। जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 2% की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ 21,507.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.99 फीसदी की मजबूती के साथ 24,121.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोब

Stock Market Live
Stock Market Live
JUNE 21, 2022 / 3:36 PM IST

Closing Bell- शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिली। जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 2% की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहे। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ 21,507.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.99 फीसदी की मजबूती के साथ 24,121.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। एनर्जी, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। वहींबैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 52,532.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 288.65 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15,638.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 21, 2022 / 3:25 PM IST

    Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से पहले 3.5% उछला टाटा ग्रुप का यह शेयर

    दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाले इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयरों में मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी की तेजी आई। इंडियन होटल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, इंडियन होटल्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022 के लिए शेयरहोल्डरों को प्रति शेयर 0.40 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

    इंडियन होटल्स ने डिविडेंड के लिए 22 जून 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। ऐसे में यह शेयर एक दिन पहले यानी आज एक्स-डिविडेंड हो गया है। एक्स-डिविडेंड ही वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनियां यह तय करती है, किन शेयरहोल्डर को डिविडेंड देना है। अगर आपको डिविडेंड चाहिए तो आपको शेयर एक्स डिविडेंड डेट के पहले खरीदना होता है।

      JUNE 21, 2022 / 3:18 PM IST

      इस गिरते बाजार में भी मजबूती दिखाने वाले शेयर बनेंगे अगले बुल रन के लीडर: अतुल सुरी

      Marathon Trends Advisory के सीईओ अतुल सुरी का कहना है कि बाजार में एक बार स्थिरता आ जाने पर ऑटो, ऑटो एंसिलरी, इंफ्रा स्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में पॉजिटिव सरप्राइस देखने को मिल सकता है। CNBC TV18 से 21 जून को हुई अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार का करेक्शन इस समय काफी दिलचस्प मोड पर है । मेरा विश्वास है कि ऐसे स्टॉक जो इस गिरते बाजार में कम गिरे है वो अगले बुल मार्केट के लीडर साबित होगे। मेरी यह बात ऑटो, ऑटो एंसिलरी , इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी शेयरों के लिए उतनी ही सही है जितनी पूरे बाजार के लिए।

      अतुल सुरी को उम्मीद है कि ऑटो स्टॉक आगे मजबूत प्रदर्शन करता नजर आएगा। यह सेक्टर काफी लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहा है लेकिन हाल के दिनों में इस सेक्टर में मजबूती देखने को मिली है। करेक्शन के इस दौर में भी ऑटो स्टॉक पिछले 6-9 महीनों के दौरान मजबूती से डटे हुए है। अब आगे एक बार बाजार के पटरी पर लौटने पर ऑटो और ऑटो एंसलिरी शेयर जोरदार तेजी दिखाते नजर आएंगे। अतुल सुरी का कहना है कि Tata Motors और Ashok Leyland जैसे दिग्गज ऑटो शेयरों के साथ ही ऑटो कलपुर्जे बनाने वाले कई ऐसे स्टॉक है जिनमें हमें आगे जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

        JUNE 21, 2022 / 2:52 PM IST

        Online brokerage firm Zerodha : ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जिरोधा के प्लेटफॉर्म को कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिरोधा ने मंगलवार को कहा कि उसे कुछ आईएसपी यूजर्स के लिए क्लाउडफ्लेयर नेटवर्क के जरिए अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट (trading platform Kite) पर बार-बार कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याएं होने की खबरें मिल रही हैं। इसलिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि एक वैकल्पिक इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। बाद में ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि क्लाउडफ्लेटर नेटवर्क सामान्य हो गया है और सभी साइट्स ठीक से चल रह हैं।दिन में एक ट्वीट के जरिये जिरोधा ने कहा, हम कनेक्टिविटी के मुद्दे को क्लाउफ्लेयर के सामने उठा रहे हैं। इस बीच, कृपया वैकल्पिक इंटरनेट कनेक्शन को इस्तेमाल करने की कोशिश कीजिए।

          JUNE 21, 2022 / 2:30 PM IST

          SBI vs Post Office Fixed Deposit Interest rate : यदि आप इस वजह से निवेश नहीं करना चाहते हैं कि आपको डर है कि आपका पैसा कहीं डूब न जाए? आप भी शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से बचना चाहते हैं। शेयर मार्केट की जगह आप Fixed Deposit (FD) पर ज्यादा भरोसा करते हैं। यहां आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पोस्ट ऑफिस FD पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों में से कहां आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है।

            JUNE 21, 2022 / 2:11 PM IST

            MARKSANS PHARMA। कंपनी ने Kroger Br, Aspirin & Ibuprofen दवाएं रीकॉल की है। Label Packaging Issue के कारण दवाएं रीकॉल की है। कंपनी की 12 लॉट के 2.09 Lk यूनिट रीकॉल किए गए है।

              JUNE 21, 2022 / 2:09 PM IST
              Zerodha, Upstox पर ट्रेडिंग में दिक्कतें
              Zerodha, Upstox पर ट्रेडिंग में दिक्कतें सामने आई है। Zerodha, Upstox के सर्वर में तकनीकी दिक्कतें आई है। कई ट्रेडर्स ने टर्मिनल न खुलने की शिकायत की है। ZERODHA का कहना है कि कुछ ISPs के साथ कनेक्टिविटी में दिक्कतें आई है। Cloudflare की वजह से कनेक्टिविटी में दिक्कतें आई है। Cloudflare की वजह से दुनिया भर में समस्या है।
                JUNE 21, 2022 / 1:57 PM IST

                टू-व्हीलर शेयरों में दिख रहा नया जोश, जानिए किन स्टॉक्स में हो सकती हैं जोरदार कमाई


                21 जून यानी आज के कारोबार में टू-व्हीलर शेयर जोश में नजर आ रहे है। थोड़ी देर के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति के चलते डिमांड में रिकवरी की उम्मीद बढ़ी है। जिसका फायदा टू-व्हीलर शेयरों को मिलता नजर आ रहा है । भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कुछ दिन पहले देश में मानसून अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से 25 फीसदी कम था। लेकिन अब यह अंतर घटकर 5 फीसदी पर आ गया है। ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal Financial Services का कहना है कि मानसून में इस सुधार का बड़ा फायदा पूर्वी और उत्तर पूर्वी रीजन को मिला है। भारत का एक बड़ा हिस्सा अभी भी औसत से कम बरसात के दायरे में है। हालांकि पिछले हफ्ते की तुलना में स्थितियों में कुछ सुधार हुआ है।

                Bajaj Auto, TVS Motor और Hero MotoCorp जैसी कंपनियों की कमाई में ग्रामीण भारत का बड़ा योगदान है। 2021-22 में ग्रामीण मांग के कमजोर रहने के कारण टू-व्हीलर कंपनियों के वॉल्यूम में डबल डिजिट गिरावट देखने को मिली थी। Edelweiss Securities के अबनीश रॉय का कहना है कि मानसून की स्थितियों में सुधार सभी खपत वाली कंपनियों के लिए एक अच्छा संकेत है। इससे ग्रामीण भारत की मांग में मजबूती आएगी।

                  JUNE 21, 2022 / 1:46 PM IST

                  Max Life Insurance Company : मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपना मैक्स लाइफ स्मार्ट फिक्स्ड रिटर्न डिजिटल प्लान (Max Life Smart Fixed return Digital Plan) लॉन्च किया है। यह एक नॉन लिंक्ड, गैर भागीदारी पूर्ण, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है।

                  न्यूनतम पांच साल की अवधि वाले इन प्लान से कस्टमर्स को अपने शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह प्लान न्यूनतम 3,000 रुपये के मंथली प्रीमियम पर लाइफ कवर प्रोटेक्शन के साथ 6.14 फीसदी तक के गारंटेड टैक्स फ्री रिटर्न की पेशकश करता है। कंपनी ने कहा कि यह प्लान मैक्स लाइफ की वेबसाइट और Policybazaar.com से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, प्लान खरीदने से पहले आपको पॉलिसी के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

                    JUNE 21, 2022 / 1:21 PM IST

                    Gold Silver Price Today 21st June: आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 62 रुपये गिरकर 50,943 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 60,773 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,943 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,005 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 62 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,739 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,664 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,207 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,802 रुपये रहा।

                      JUNE 21, 2022 / 12:52 PM IST

                      कच्चे तेल की कीमतों में नरमी

                      भारतीय शेयर बाजार को बुस्ट देने वाला चौथा कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है। पिछले 1 हफ्ते के दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। तमाम कंपनियों के लिए क्रूड ऑयल एक अहम कच्चा माल है। कच्चे तेल के भाव में गिरावट का मतलब होता है इन कंपनियों के मार्जिन में बढ़ोतरी। ग्लोबल रिसर्च के एनालिस्टों का कहना है कि एमसीएक्स पर कच्चे तेल की कीमतों के लिए 7600-7200 के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 9500 -10000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। NYMEX पर कच्चे तेल के लिए 96-92 डॉलर के करीब सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 116-125पर रजिस्टेंस नजर आ रहे है।

                        JUNE 21, 2022 / 12:40 PM IST

                        Yes Bank एक अरब डॉलर का फंड जुटाने के करीब

                        Yes Bank एक अरब डॉलर जुटाने के करीब है। वह प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल (Carlyle) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) से यह फंड जुटा रहा है। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट मिंट ने यह खबर दी है। यस बैंक काफी समय से फंड जुटाने की कोशिश कर रहा था।

                        इस महीने की शुरुआत में CNBC TV18 ने खबर दी थी कि कार्लाइल ने कनवर्टेबल डेट के जरिए यस बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी लेने में दिलचस्पी दिखाई है। यस बैंक का बोर्ड जुलाई के मध्य में फंड जुटाने के प्लान पर चर्चा करेगा।पहले आईं खबरों में कहा गया था कि कार्लाइल यस बैंक में 3,750-4,500 करोड़ रुपये (50-60 करोड़ डॉलर) इनवेस्ट करने के बारे में सोच रही है। मनीकंट्रोल ने भी अप्रैल में खबर दी थी कि कर्लाइल एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,558 करोड़ रुपये में बेचेगा।

                          JUNE 21, 2022 / 12:24 PM IST

                          GST काउंसिल ई-कॉमर्स सप्लायर्स के लिए नियमों को कर सकती है आसान

                          चंडीगढ़ में 28 और 29 जून को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में नियमों में कई बदलावों पर चर्चा होने की संभावना है। CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में GST काउंसिल ई-कॉमर्स सप्लायर्स के लिए नियमों को आसान कर सकता है। इसके अलावा इस बैठक में केंद्र और राज्यों को लीकेज को रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का अधिकार भी दिया जा सकता है।सूत्रों के मुताबिक सरकार इस बैठक में राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (National Anti-Profiteering Authority) और अब तक लंबित मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने जा रही है।

                            JUNE 21, 2022 / 11:59 AM IST

                            CLSA का इस फार्मा स्टॉक पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट

                            ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए इंडिया (CLSA India) ने Gland Pharma की कवरेज ‘buy' रेटिंग के साथ शुरु की है। सीएलएसए का कहना है कि पश्चिमी देशों की तमाम बड़ी कंपनियां अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट की आउटसोर्सिंग के लिए अब चाइना के बाहर नजरें दौड़ा रही है। इससे Gland Pharma जैसी कंपनी को फायदा होगा।

                            सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिमी देशों की कंपनियां अपनी सप्लाई चेन को डावर्सिफाइड करने के लिए अब चीन के बाहर विकल्प तलाश रही है जिसका फायदा भारतीय कंपनियों को मिलेगा । भारतीय कंपनियां कम लागत पर वैज्ञानिक और तकनीकी रुप से कूशल वर्क फोर्स की सुविधा रखती है जिनका फायदा उनको मिलेगा।

                            सीएलएसए ने आगे कहा कि अगले 4 साल में यानी 2026 तक भारत का फार्मा आउटसोर्सिंग मार्केट सालाना आधार पर 11 फीसदी की दर से ग्रोथ करता नजर आ सकता है और यह इंडस्ट्री 200 अरब डॉलर की हो सकती है।

                              JUNE 21, 2022 / 11:51 AM IST

                              Kotak Equities ने इस ऑटो स्टॉक पर दी बिकवाली की सलाह, टारगेट में किया बदलाव

                              Kotak Institutional Equities ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) पर अपनी sell रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट को भी बदल दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तर से 17 फीसदी की गिरावट मुमकिन है और यह हमें 600 रुपये पर जाता नजर आ सकता है। Kotak Institutional Equities का कहना है कि कंपनी द्वारा भारी मात्रा में किया जाने वाला निवेश और अधिग्रहित की गई कंपनियों से होने वाली मुनाफे में कमजोरी एक चिंता का विषय है।

                              निवेश राशि में भारी बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 690 करोड़ रुपये का निगेटिव फ्री कैश फ्लो दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी में 730 करोड़ रुपये का पूंजी खर्च (कैपेक्स) किया है जो कि सालाना आधार पर 31 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का निवेश किया जाने वाला खर्च 3.3 गुने की उछाल के साथ 1350 करोड़ रुपये पर रहा है। इस अवधि के दौरान TVS Motor की शाखा TVS Singapore ने स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) में 10 करोड़ डॉलर के निवेश से 75 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। यह अधिग्रहण काफी महंगे वैल्यूएशन किया गया है।

                                JUNE 21, 2022 / 11:38 AM IST
                                FY22 के फाइनल डिविडेंड पर विचार होगा
                                सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि न्यू शुगर एक्सपोर्ट पॉलिसी पर जल्द फैसला हो सकता है। July-Aug तक नई एक्सपोर्ट नीति पर फैसला संभव है। उत्पादन के आधार पर एक्सपोर्ट मात्रा तय होगी। एक्सपोर्ट पॉलिसी पर इंडस्ट्री के सुझाव बाकी है। 2022-23 की एक्सपोर्ट लिमिट उत्पादन पर निर्भर है।
                                  JUNE 21, 2022 / 11:15 AM IST

                                  कल के कारोबार में Pidilite Industries, HUL और HDFC में जोरदार देखने को मिली थी और यह फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट के टॉप गेनरों में रहे थे।

                                  Pidilite Industries कल 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,106.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं , Hindustan Unilever 4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,196 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि HDFC 4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,135 के स्तर पर बंद हुआ।

                                  आइए देखते है अब इन स्टॉक्स पर क्या है GEPL Capital की विज्ञान सावंत की राय

                                  Pidilite Industries- इस स्टॉक में अब कमजोरी के संकेत नजर आ रहे है। ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों को सलाह है कि वह पीडिलाइट से अपनी पोजिशन काट लें। ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए 2200 रुपये का रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                  Hindustan Unilever- इस स्टॉक में अभी कुछ और तेजी आने के संकेत नजर आ रहे है। ऐसे में जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें 1900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें।

                                  HDFC- ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलाह है कि जब तक यह स्टॉक 2400 रुपये के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है तब तक इस स्टॉक से दूर रहें। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 1800-1900 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 2400 रुपये पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                    JUNE 21, 2022 / 10:52 AM IST

                                    शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 6 पैसे टूटा रुपया, जानिए क्या है करेंट भाव


                                    मंगलवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी नजर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 78.04 के आसपास नजर आ रहा है। एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली और ग्लोबल मार्केट में डॉलर की बढ़ती डिमांड निवेशकों के सेटिमेंट पर असर डाल रहा है जिसके चलते रुपये में कमजोरी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 78 के स्तर पर खुला था। उसके बाद यह कमजोरी और बढडती नजर आई। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 10.45 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले 78.04 पर नजर आ रहा है। बतातें चले कि कल यानी सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये 7 पैसे की बढ़त के साथ 77.98 के स्तर पर बंद हुआ था। Finrex Treasury Advisors के अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि एफआईआई की लगातार बिकवाली और दुनिया भर में डॉलर की मांग में आई तेजी के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है।

                                      JUNE 21, 2022 / 10:41 AM IST

                                      Share Market Live Update- लगातार 7 दिनों की बिकवाली के बाद बाजार में रौनक लौटी है। निफ्टी 15 हजार 600 के करीब कारोबार कर रहा है। INFY, HDFC BANK, ICICI BANK और TCS ने जोश भरा है। मिडकैप में सबसे तगड़ी खरीदारी है। आज सभी सेक्टर्स में खरीदारी का मूड देखने को मिल रही है। IT, रियलिटी और मेटल सबसे ज्यादा 2% चढ़े है। फार्मा, ऑटो और एनर्जी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी आई है।

                                        JUNE 21, 2022 / 10:31 AM IST

                                        HDFC Securities के Vinay Rajani की आज के 2 सेल कॉल और 1 बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                                        SRF: Sell | LTP: Rs 2135.6 |SRF में 2242 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1985-1910 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 2-3 हफ्तों में स्टॉक में 7-10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                                        Deepak Nitrite: Sell | LTP: Rs 1754 | दीपक नाइट्रेट में 1841 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1631-1570 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 2-3 हफ्तों में स्टॉक में 7-10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                                        Infosys: Buy | LTP: Rs 1414 | इंफोसिस में 1343 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1513-1590 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में स्टॉक में 7-12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                                          JUNE 21, 2022 / 10:11 AM IST

                                          JEFFERIES पर BANDHAN BANK की राय

                                          ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि असम में बाढ़ से कारोबार और कलेक्शन पर शॉर्ट टर्म असर पड़ सकता है। MFI कारोबार पर 3 से 4 हफ्ते तक असर पड़ सकता है। असम से कुल लोन में 6% और EEB लोन का 9% योगदान रहा है। असम से FY23 में क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने से 5% मुनाफे पर असर संभव है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए स्टॉक का टारगेट 430 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                          आज यानी 21 जून 2022 को सुबह 09.55 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 3.81 फीसदी या 10.25 अंक ऊपर 284.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 354.35 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 229.55 रुपये रहा है।

                                            JUNE 21, 2022 / 9:56 AM IST

                                            CITI की TATA STEEL पर राय

                                            CITI ने TATA STEEL पर राय व्यक्त करते हुए इसमें Buy रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1800 रुपये से घटाकर 1085 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA अनुमान 34 फीसदी से घटाकर 32 फीसदी किया है। कम रियलाइजेशन की वजह से EBITDA अनुमान घटाया है। बैलेंसशीट मजबूत रही है और पिछले 15 साल सबसे में सबसे शानदार रहे है।

                                            आज यानी 21 जून 2022 को सुबह 09.55 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 1.79 फीसदी या 15.95 अंक ऊपर 876.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,534.50 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 842.65 रुपये रहा है।

                                              JUNE 21, 2022 / 9:40 AM IST

                                              Cryptocurrency Prices Today 21 June2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में इस हफ्ते सुधार नजर आ रहा है। बीते हफ्ते बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट आई है और एक समय बिटकॉइन 20,000 डॉलर के नीचे आ गया। आज बिटकॉइन 20,000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 20,412 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।

                                              दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,113 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 0.05 डॉलर पर नजर आया। जबकि, शीबा इनु में थोड़ी गिरावट नजर आई और ये 0.000008 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                JUNE 21, 2022 / 9:31 AM IST

                                                HAPPIEST MINDS पर फोकस

                                                Morgan Stanley ने कंपनी के 13 लाख शेयर 800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेंचे है। मार्च तक Morgan Stanley के पास कंपनी के 18 लाख शेयर थे। Plutus Wealth ने कंपनी के 19 लाख शेयर 800रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे।

                                                  JUNE 21, 2022 / 9:20 AM IST

                                                  Market Opens: 21 जून को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 15400 के ऊपर खुला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 405.99 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 52003.83 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 117.30अंक यानी 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ 15467.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    JUNE 21, 2022 / 9:08 AM IST

                                                    Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 169.66 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 51767.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 15437 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      JUNE 21, 2022 / 8:58 AM IST

                                                      Petrol Diesel Price 21th June: आज 21 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते एक महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी। जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए। हालांकि, इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                        JUNE 21, 2022 / 8:50 AM IST

                                                        SEBI ने देसी म्यूचुल फंड्स को फिर से विदेशी शेयरों में निवेश की दी इजाजत, लेकिन एक शर्त के साथ

                                                        मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक छोटे से बदलाव के साथ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को एक बार फिर से विदेशों में निवेश करने की इजाजत दे दी है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि AMCs विदेशों में अब उतना निवेश कर सकते हैं, जितना 1 फरवरी 2022 को उनका विदेशों में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) यानी निवेश था।

                                                        इसका मतलब यह है कि 1 फरवरी 2022 के बाद विदेशों शेयर बाजारों में आई गिरावट या फंड से पैसे निकाले जाने की वजह से उनके पोर्टफोलियो वैल्यू में जितनी गिरावट आई है, उसका इस्तेमाल अब वे इनमें नए निवेश के लिए कर सकते हैं।

                                                          JUNE 21, 2022 / 8:36 AM IST

                                                          Multibagger केमिकल कंपनी ने डिविडेंड के लिए किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

                                                          केमिकल सेक्टर की कंपनी यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) ने अपने शेयरहोल्डरों को वित्त वर्ष 2022 के लिए प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार 20 जून को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 अप्रैल 2022 को बैठक की थी, जिसमें शेयरहोल्डरों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5 फीसदी (0.50) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।डिविडेंड देने के फैसले पर कंपनी को अभी शेयरहोल्डरों की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी लेनी होगी, जो मंगलवार 12 जूलाई 2022 को होनी है।

                                                            JUNE 21, 2022 / 8:34 AM IST

                                                            FII और DII आंकड़े

                                                            20 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1217.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2093.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                              JUNE 21, 2022 / 8:26 AM IST

                                                              35 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                              ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, Crompton Greaves Consumer Electricals, Coforge, Ashok Leyland, and Ipca Laboratories के नाम शामिल हैं।

                                                                JUNE 21, 2022 / 8:26 AM IST

                                                                95 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें GMR Infrastructure, GNFC, Chambal Fertilizers, Apollo Tyres, and Vedanta के नाम शामिल हैं।

                                                                  JUNE 21, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                  एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                  LKP Securities के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला। एक तरफ हैवी वेट शेयरों ने खरीदारी आई । वहीं दूसरी तरफ ब्रॉडर मार्केट दबाव में रहा। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 15,200 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 15,450 पर रजिस्टेंस है। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ आने वाला कोई भी ब्रेक निफ्टी की दिशा तय करेगा। अगर निफ्टी ऊपर 15,450 का स्तर तोड़ता है तो इसमें हमें 15800 का लेवल देखने को मिल सकता है।

                                                                  बैंक निफ्टी लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के बने रहने के साथ ही अभी भी डाउनट्रेड में बना हुआ है। डेली चार्ट पर इसके लिए 33,100 पर रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल को तोड़कर इसके ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती नजर आ सकती है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 32,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी में हमें और बिकवाली आती नजर आएगी।


                                                                  Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज अंतत: बाजार हमें राहत की सांस लेता नजर आया और हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपियन बाजारों में मजबूती के चलते आईटी, फाइनेशिंयल और हेल्थकेयर स्टॉक आज जोश में रहे। लेकिन मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स दबाव में रहें। इन सेक्टरों पर संभावित मंदी का डर हावी रहा।

                                                                  इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने एक डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है जो नियर टर्म के लिए पॉजिटिव है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर एक हैमर रिवसल कैंडल भी बनाया है जो नई पुलबैक रैली की संभावना का संकेत है। डे ट्रेडर्स के लिए 15,250 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो पुलबैक रैली कायम रहेगी और निफ्टी हमें 15,600 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर 15,250 के नीचे फिसलता है तो फिर यह हमें 15,180-15,100 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

                                                                    JUNE 21, 2022 / 8:15 AM IST

                                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15233और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15117 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15425 फिर 15499 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    Nifty Bank

                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32432 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32179 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 32932 फिर 33179 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      JUNE 21, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                      कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      कल यानी 20 जून 2022 के कारोबार में बाजार पॉजिटिव जोन में आता दिखा था। BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। एफएमसीजी, आईटी और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सहारा मिला था। यूरोपीयन बाजारों में आई रैली के बाद दलाल स्ट्रीट भी जोश में आता नजर आया था।एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के ओवरशोल्ड जोन में पहुंचने को बाद काल बाजार में एक राहत की रैली आती दिखी। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स निफ्टी लगभग 7 फीसदी टूट चुके थे। कल के कारोबार में Sensex 237 अंकों की बढ़त के साथ 51598 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 57 अंकों की बढ़त के साथ 15,350 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था।कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट का मूड ठीक नहीं था। निफ्टी मिडकैप कल 2.3 फीसदी और स्मॉल कैप 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल मार्केट ब्रेड्थ भी निगेटिव थी। एनएसई पर हर बढ़ने वाले 1 शेयर पर करीब गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

                                                                        JUNE 21, 2022 / 8:09 AM IST

                                                                        ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत

                                                                        मंगलवार की सुबह ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। एशियाई बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

                                                                          JUNE 21, 2022 / 8:05 AM IST

                                                                          Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।