एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
LKP Securities के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला। एक तरफ हैवी वेट शेयरों ने खरीदारी आई । वहीं दूसरी तरफ ब्रॉडर मार्केट दबाव में रहा। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 15,200 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 15,450 पर रजिस्टेंस है। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ आने वाला कोई भी ब्रेक निफ्टी की दिशा तय करेगा। अगर निफ्टी ऊपर 15,450 का स्तर तोड़ता है तो इसमें हमें 15800 का लेवल देखने को मिल सकता है।
बैंक निफ्टी लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के बने रहने के साथ ही अभी भी डाउनट्रेड में बना हुआ है। डेली चार्ट पर इसके लिए 33,100 पर रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल को तोड़कर इसके ऊपर जाता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती नजर आ सकती है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 32,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी में हमें और बिकवाली आती नजर आएगी।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज अंतत: बाजार हमें राहत की सांस लेता नजर आया और हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपियन बाजारों में मजबूती के चलते आईटी, फाइनेशिंयल और हेल्थकेयर स्टॉक आज जोश में रहे। लेकिन मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स दबाव में रहें। इन सेक्टरों पर संभावित मंदी का डर हावी रहा।
इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने एक डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है जो नियर टर्म के लिए पॉजिटिव है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर एक हैमर रिवसल कैंडल भी बनाया है जो नई पुलबैक रैली की संभावना का संकेत है। डे ट्रेडर्स के लिए 15,250 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो पुलबैक रैली कायम रहेगी और निफ्टी हमें 15,600 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर 15,250 के नीचे फिसलता है तो फिर यह हमें 15,180-15,100 की तरफ जाता नजर आ सकता है।