Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 30, 2022 / 3:37 PM IST

Closing Bell: मार्च सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में दिखा जोश, सेंसेक्स 740 अंक चढ़ा, निफ्टी 17500 के करीब हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell: मार्च सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश दिखा और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। आज यानी 30 मार्च को बाजार 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023

Share Market Live
Share Market Live
MARCH 30, 2022 / 3:36 PM IST
Closing Bell: मार्च सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश दिखा और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। आज यानी 30 मार्च को बाजार 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 28,120.74 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआ।
    MARCH 30, 2022 / 3:27 PM IST

    Adani Stocks: एक महीने से अधिक समय से ग्लोबर इक्विटी बाजार रूस-यूक्रेन युद्ध की तपिश में रहने के बावजूद, कुछ अडानी शेयरों ने इस अवधि में भी अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। हाल ही में सूचीबद्ध अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में लगभग 32 प्रतिशत बढ़ गई है और मंगलवार को लिस्टिंग के बाद पहली बार 500 के लाइफटाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह अडानी पावर (Adani Power) के शेयर की कीमत एनएसई पर अपने लाइफटाइम हाई के स्तर 181.40 रुपये पर पहुंच गई। इसने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को लगभग 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया। अडानी पोर्ट (Adani Port) का शेयर पिछले एक महीने में करीब 7.50 प्रतिशत उछल गया है।

    शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक कमोडिटी की कीमतों में तेजी से अडानी के शेयर आसमान छू रहे हैं। कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि, विशेष रूप से पाम तेल की कीमतों में वृद्धि से ट्रेड एक्टिविटी भी बढ़ रही है जिसकी वजह से Adani Ports के लिए अधिक कारोबार पैदा हो रहा है। जानकारों ने कहा कि पाम तेल की कीमत में वृद्धि से Adani Wilmar को अपनी अनसोल्ड इन्वेंटरी पर मार्जिन बेनिफिट मिल रहा है और कीमतों में कुछ और समय के लिए वृद्धि की उम्मीद से इससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी।

      MARCH 30, 2022 / 3:15 PM IST

      Bharti Airtel stock : भारती एयरटेल का शेयर अपने 4 मार्च के 650 रुपये के हालिया निचले स्तर से बढ़कर बुधवार को 769.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस अवधि में शेयर ने 18.4 फीसदी की दमदार तेजी दिखाई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 7 फीसदी ही चढ़ा है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को हाल में किए गए 8,815 करोड़ रुपये की डिफर्ड लायबिलिटीज के भुगतान का फायदा मिलता दिख रहा है।

      एयरटेल की हाल में हुई एनालिस्ट मीट में भाग लेने वाले कुछ ब्रोकरेज ने कहा कि कई फैक्टर्स के चलते स्टॉक में मजबूती आने और कुछ बिजनेसेस की वैल्यू बढ़ने की संभावना है। उन्होंने शेयर के लिए 910 रुपये तक का टारगेट दिया है, जो बुधवार के उच्चतम स्तर से 18 फीसदी ज्यादा है। जेएम फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट तय किया है, क्योंकि उसे टैरिफ में ज्यादा बार बढ़ोतरी की उम्मीद है। उधर जियो भी अपनी प्रॉफिटेबिलिटी पर ध्यान देते हुए टैरिफ बढ़ाने के लिए तैयार है।

        MARCH 30, 2022 / 3:05 PM IST

        RBI अगले वित्त वर्ष में 2-3 बार कर सकता है ब्याज दरों में बढ़ोतरी: Ambit Capital के धीरज अग्रवाल

        CNBC-TV18 को 30 मार्च को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में Ambit Capital के धीरज अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई ब्याज दरों में 2-3 बार बढ़ोतरी कर सकता है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब आरबीआई इस निष्कर्ष पर आएगा कि महंगाई के दबाव से निपटने के लिए ब्याज दर बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

        गौरतलब है कि आरबीआई ने खुदरा महंगाई के 6 फीसदी के अपरलिमिट को पार करने के बाद भी महंगाई के मोर्चे पर अपने रूख में कोई बदलाव नहीं किया है। यह भी बता दें कि फरवरी में थोक महंगाई दर पिछले 1 दशक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर रही है जो कि एक चिंताजनक बात है।धीरज अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि अपने में यह चिंताजनक बात है कि भारत सहित पूरी दुनिया में ब्याज दरों में बढ़ोतरी इकोनॉमिक ग्रोथ और लागत में बढ़ोतरी की वजह से आई महंगाई के कारण की जा रही है जबकि 2005-07 के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी मजबूत इकोनॉमी ग्रोथ और बढ़ती मांग के कारण आई महंगाई के कारण की गई थी।

          MARCH 30, 2022 / 2:40 PM IST

          अब सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग होंगे जरूरी

          केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार सभी वाहनों के लिए छह एयरबैग अनिवार्य कर रही है। गडकरी ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इकोनॉमिक मॉडल के लिए भी छह एयरबैग अनिवार्य होंगे।" गडकरी ने कहा, "इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का निर्माण सरकार की तरफ से तय सुरक्षा मानकों के अनुसार किया जाना चाहिए। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत के सुरक्षा मानक वैश्विक मानकों के अनुरूप हैं।"गडकरी ने सदन को यह भी बताया कि भारत में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके कारण लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।

            MARCH 30, 2022 / 2:22 PM IST

            Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी नजर आई। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,422 रुपये के ऊपर चल रहा है। कल सोने का भाव 51,347 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का रेट 67,063 रुपये चल रहा है।24 कैरेट सोने का भाव 51,422 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,347 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 75 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51216 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,103 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,567 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30082 रुपये रहा।

              MARCH 30, 2022 / 2:11 PM IST

              EKI Energy Dividend Paying Stock: पिछले एक साल में ईकेआई एनर्जी (EKI Energy) शेयर का भाव 5150 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। हालांकि,इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर यहीं खत्म नहीं होती है। EKI Energy Services के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 20 रुपये (यानी, 200%) के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 मार्च 2022 को हुई अपनी बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और इसकी सिफारिश की। अंतरिम डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 8 अप्रैल 2022 तय की गई है।

              EKI Energy ने एक्सचेंज से कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने आज यानी 28 मार्च, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए 10/- रुपये के अंकित मूल्य (face value) के इक्विटी शेयर पर 20/- रुपये (यानी, 200%) के अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए अंतरिम डिविडेंड के हकदार शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि, शुक्रवार 08 अप्रैल, 2022 होगी और इस तिथि को बोर्ड ने मंजूरी दी है।"

                MARCH 30, 2022 / 1:51 PM IST

                Hariom Pipe IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या आपको करना चाहिए सब्सक्राइब?

                Hariom Pipe IPO : हरिओम पाइप का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 30 मार्च, 2022 से खुल गया है। इस स्टेक सेल से कंपनी को 130.05 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। कंपनी IPO के जरिए 144-153 रुपये की प्राइस रेंज पर 85,00,000 इक्विटी शेयर बेचने जा रही है।हैदराबाद बेस्ड हरिओम पाइप (Hariom Pipe) माइल्ड स्टील (एमएस) पाइप्स, स्काफफोल्डिंग, एचआर स्ट्रिप्स, एमएस बिलेट्स और स्पंज आयरन सहित आयरन और स्टील के प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी 1,400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स के जरिए ‘हरिओम पाइप्स’ ब्रांड के नाम से भारत के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में एमएस पाइप्स की बिक्री करती है।

                ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा कि एक अनुभवी और योग्य मैनेजमेंट और प्रोडक्ट्स के प्रतिस्पर्धी मूल्य के साथ Hariom Pipe की आगे डबल डिजिट ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं। क्षमता विस्तार, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, अच्छे फाइनेंशियल्स, मौजूदा स्तरों से मार्जिन में संभावित सुधार और प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में आकर्षक वैल्युएशन के कारण इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी गई है।हेम सिक्योरिटीज ने कहा, “कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और वैल्युएशन को देखें तो यह इश्यू अच्छा नजर आता है। इसलिए, हमने इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।”

                  MARCH 30, 2022 / 1:35 PM IST

                  Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

                  प्रशांत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में तेजी आती है तो ये 17600 से 17700 के स्तर तक भी जा सकता है। लेकिन रिस्क रिवार्ड के लिहाज से देखें तो इसमें हमें डाउनसाइड ही ज्यादा नजर आ रहा है। इसलिए जिन्होंने इसमें पोजीशन ली है उन्हें 17450 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए क्योंकि इसमें गिरावट आई तो ये 17300 का स्तर भी छू सकता है।

                    MARCH 30, 2022 / 1:21 PM IST

                    Multibagger stock: 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 2 रुपये अंतरिम डिविडेंड (200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड) के ऐलान के बाद Dwarikesh Sugar के शेयरों में आज इंट्राडे में 3.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। मार्च 2022 में डिविडेंड भुगतान करने वाले शेयरों में शामिल Dwarikesh Sugar के शेयर आज 0.85 रुपये प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुले थे और एनएसई पर यह शेयर 127.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर जाता दिखा। यह स्टॉक 138.40 रुपये के अपने लाइफ टाईम हाई के करीब आ गया है।

                    बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Dwarikesh Sugar Industries Limited ने बीएसई को सूचित किया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 29 मार्च 2022 को हुई जिसमें अन्य कामकाजों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 200 फीसदी यानी 1 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2 रुपये अंतरिम लाभांस का एलान किया गया। इस अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 8 अप्रैल 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

                      MARCH 30, 2022 / 12:59 PM IST

                      Emkay ऑटो सेक्टर पर है बुलिश, जानिए किन शेयरों पर हैं इसकी नजर

                      ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Emkay ने हाल ही में जारी अपने नोट में कहा है कि हमारी चैनल चेक से पता चलता है कि मार्च 2022 में कर्मशियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में बढ़त जारी रहेगी जबकि इसी अवधि में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों की वजह से पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में थोड़ी सुस्त रहने की उम्मीद है। Emkay की Tata Motors (TTMT), Ashok Leyland (AL), Maruti Suzuki (MSIL) और TVS Motors (TVSL) में खरीदारी की सलाह है। वहीं ऑटो एंसिलरी सेगमेंट में Motherson Sumi (MSUMI) और Bharat Forge (BHFC) एमके ग्लोबल की पसंद में शामिल है। Emkay का कहना है कि LCV सेगमेंट के लिए चिप की सप्लाई में सुधार और ICVs/Tippers की बेहतर डिमांड के कारण कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी दिखने की उम्मीद है। Emkay ने अपने इस नोट में कहा है कि मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल के घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 20 फीसदी, टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल के घरेलू बिक्री में 3फीसदी और अशोक लैलेंड के के कमर्शियल व्हीकल के घरेलू बिक्री में 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं इसी अवधि में EIM-VECV की बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

                        MARCH 30, 2022 / 12:53 PM IST

                        Crisil के शेयरों में बुधवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और यह ₹3,230 के आसपास तक फिसल गए। बता दें कि 21 मार्च 2022 इस स्टॉक पर घोषित किए डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट है। गौरतलब है कि क्रिसिल के बोर्ड ने 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है । जिसमें 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। इस डिविडेंड का एलान 31 दिसंबर 2021 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए किया गया है। कंपनी ने 2021 के दौरान 3 अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया है जो कुल मिलाकर 24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होते है। कंपनी के बोर्ड ने 15 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और 7 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का भी एलान किया है। ऐसे में इस साल के लिए कंपनी ने कुल 46 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है। कंपनी ने यह जानकारी 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही और साल के नतीजों के एलान के समय दी।

                          MARCH 30, 2022 / 12:26 PM IST

                          Cryptocurrency Price Today 30 March: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मामूली गिरावट का दौर नजर आया। क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन हाल के दिनों में आई तेजी पर आज विराम लगता नजर आ रहा है। आज बिटकॉइन डिजिटल टोकन लगभग 0.4% की गिरावट के साथ 47,284 डॉलर पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी 2022 में अब तक लगभग 2% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) बढ़ी है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।

                          दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, भी 3,375 पर फ्लैट रही। इस बीच डॉगकोइन की कीमत 3% से अधिक गिरकर 0.14 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु एक प्रतिशत कम होकर 0.000027 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

                            MARCH 30, 2022 / 12:10 PM IST

                            उड़द और तूअर दाल पर बड़ा फैसला

                            सरकार ने उड़द और तूअर दाल इंपोर्ट को 1 साल के लिए और बढ़ाया है। यानी मार्च 2023 तक तूअर और उड़द दाल के इंपोर्ट पर ड्यूटी फ्री होगी। दोनों दालों के इंपोर्ट को फ्री कैटेगरी में रखा गया है। बता दें कि इससे पहले तूअर और उड़द दाल के इंपोर्ट पर 31 मार्च को मियाद खत्म हो रही थी। गौरतलब है कि दालों के दाम पहले ही 2.5-3.5% तक कम हो चुके हैं । 2021-22 में 2.69 करोड़ टन दालों के उत्पादन का अनुमान है।

                              MARCH 30, 2022 / 11:52 AM IST
                              SUN PHARMA। Vortioxetine के लिए Lundbeck से करार किया है। भारत में डिप्रेशन की दवा Vortioxetine लॉन्च करेगी। डिप्रेशन की दवा के लिए Lundbeck से करार किया है।
                                MARCH 30, 2022 / 11:40 AM IST

                                स्पेशालिटी केमिकल स्टॉक 2022 में अब तक 20% फिसला, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

                                क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology) भारतीय और वैश्विक दोनों बाजारों में अच्छी पोजीशन में है। ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के अनुसार चीन से आयात करने की तुलना में भारत में उत्पादन की कम लागत के कारण इस कंपनी को इस बढ़ती हुई इंडस्ट्री में अवसरों से फायदा होगा।

                                ब्रोकरेज ने कहा "इसके अलावा इनकी मजबूत एक्जिक्यूशन क्षमताओं ने मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने में मदद की है। इसके अलावा इसका जोखिम रहित व्यापार मॉडल, विभिन्न उत्पादों में नेतृत्व की स्थिति और विस्तार से ग्रोथ को गति मिलेगी। वहीं वित्तीय मोर्चे पर नजर डालें तो कंपनी कर्ज मुक्त है और पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है।" ब्रोकरेज ने 2,509 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्पेशालिटी केमिकल स्टॉक पर एक खरीदारी की रेटिंग दी है क्योंकि यह मानता है कि इस केमिकल बनाने वाली कंपनी को अपनी लागत प्रतिस्पर्धा, उच्च निर्यात और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुए उद्योग के रुझानों से फायदा होगा।

                                  MARCH 30, 2022 / 11:18 AM IST

                                  Citibank आज Axis Bank को अपना इंडिया कंज्यूमर बिजनेस बेचने का ऐलान कर सकती है

                                  सिटीबैंक ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि वह भारत में अपना कंज्यूमर बिजनेस बेचने की तैयारी में है। CNBC-TV18 के मुताबिक, सिटीबैंक 30 मार्च को इस बात का ऐलान कर सकती है कि वह Axis Bank को अपना भारतीय कंज्यूमर बिजनेस बेच रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील की वैल्यू 2 अरब डॉलर रह सकती है। इस डील में सिटी के 26 लाख क्रेडिट कार्ड होल्डर्स भी शामिल हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, डील में पेमेंट माइलस्टोन-लिंक्ड होगा। हालांकि इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए जब सिटी बैंक से संपर्क किया गया तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ Axis Bank के जवाब का अभी इंतजार है।

                                    MARCH 30, 2022 / 11:03 AM IST

                                    Share Market Live update-बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी जारी है। ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी हो रही है।

                                      MARCH 30, 2022 / 11:02 AM IST

                                      ESCORTS। BofAML ने ESCORTS पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इस स्टॉक का लक्ष्य 1500 रुपये तय किया है। इनका कहना है कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री के वॉल्यूम में कमी आई है। कंपनी के मार्केट शेयर में कमी नजर आई है। इसका साइकल कमजोर दिख रहा है लेकिन वैल्युएशन ज्यादा नजर आ रहा है। इसे ओपन ऑफर के बाद डाउनग्रेड किया है।

                                      आज यानी 30 मार्च 2022 को सुबह 9.53 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.65 प्रतिशत या 9.40 अंक नीचे 1627.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1918.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1100 रुपये रहा है।

                                        MARCH 30, 2022 / 10:47 AM IST

                                        TATA CONSUMER। MORGAN STANLEY ने TATA CONSUMER पर राय देते हुए इस पर निवेश के लिहाज से ओवरवेट रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 886 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के साथ Tata Coffee के मर्जर को मंजूरी मिली है। मैनेजमेंट को मर्जर से मुनाफे में 5-10% बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी का कंसॉलिडेशन और बिजनेस स्ट्रक्चर को आसान बनाने पर फोकस है। इसके अलावा कंपनी UK चाय बिजनेस को सब्सिडियरी बना रही है।

                                        आज यानी 30 मार्च 2022 को सुबह 9.53 बजे एनएसई पर ये शेयर 4.49 प्रतिशत या 33.65 अंक ऊपर 777.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 889.00 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 614 रुपये रहा है।

                                          MARCH 30, 2022 / 10:37 AM IST

                                          Gold price today : पिछले सेशन में भारी गिरावट के साथ बुधवार को घरेलू बाजारों में सोने और चांदी में मजबूती देखने को मिली है। एमसीएक्स (MCX) पर, गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 50,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है, जबकि पिछले सेशन में यह गिरकर एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था। सिल्वर फ्यूचर्स (Silver futures) 0.23 फीसदी मजबूती के साथ 67,102 रुपये प्रति किग्रा पर है। पिछले सेशन में सोना एक महीने के निचले स्तर 50,354 रुपये पर आने के बाद 1.2 फीसदी कमजोर होकर 50,928 रुपये पर रह गया था।

                                            MARCH 30, 2022 / 10:16 AM IST

                                            आज के इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                            Choice Broking के सुमित बगड़िया की इंट्राडे कॉल्स

                                            MOIL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 205 रुपये, स्टॉपलॉस 184 रुपये

                                            Adani Ports: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 780 रुपये, स्टॉपलॉस 740 रुपये

                                            Angel One की स्नेहा सेठ की इंट्राडे कॉल्स

                                            Max Financial Services Ltd or MFSL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 762 रुपये, स्टॉपलॉस 727 रुपये

                                            Infosys:वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1927 रुपये, स्टॉपलॉस 1860 रुपये

                                            IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल्स

                                            Delta Corp: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 350 रुपये, स्टॉपलॉस 315 रुपये

                                              MARCH 30, 2022 / 10:02 AM IST

                                              Share Market Live Update- बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी जारी है जबकि निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                MARCH 30, 2022 / 9:50 AM IST

                                                Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 101 रुपये पहुंच गई हैं। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ। पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 80 पैसे तक का इजाफा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा करना शुरू किया है। ये 22 मार्च से 8वीं बार है जब दाम बढ़ाए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.27 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर हैं।कोलकाता में पेट्रोल 110.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 106.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                  MARCH 30, 2022 / 9:37 AM IST

                                                  SWASTIKA INVESTMART के SANTOSH MEENA की आज की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

                                                  ICICI Prudential Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 495.5 | आईसीआईसीआई प्रू में 465 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 545 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। ये स्टॉक डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्स हेड एंड शोल्डर फार्मेशन के साथ बॉटम आउट होता दिख रहा है। ये अपने 20-DMA (Rs 471) को मोमेंटम इंडीकेटर्स पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस के साथ सम्मान देता दिख रहा है। ऊपर की तरफ 530-533 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक के लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है जबकि 545 रुपए इसका अगला टार्गेट लेवल है।

                                                  Suven Pharmaceuticals: Buy | LTP: Rs 621 |सूवेन फार्मे में 590 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                  Bank of Baroda: Buy | LTP: Rs 111.5 |बैंक ऑफ बड़ौदा में 105 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 124 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                    MARCH 30, 2022 / 9:20 AM IST

                                                    Market Opens: 30 मार्च को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17400 के पार निकला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 343.12 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 58286.77 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है वहीं निफ्टी 90 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17415.30 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

                                                      MARCH 30, 2022 / 9:08 AM IST

                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                      30 मार्च को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Vodafone Idea, PVR और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                        MARCH 30, 2022 / 9:07 AM IST

                                                        Market at pre-open: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17400 के पार निकला है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 284.61 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58228.26 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है वहीं निफ्टी 67.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 17392.60 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

                                                          MARCH 30, 2022 / 8:57 AM IST

                                                          FII और DII आंकड़े

                                                          29 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 35 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1713 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O में FII के एक्शन की बात करें तो 29 मार्च को Index Futures में FII 680 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, Index Options में 3533 करोड़ रुपए की खऱीदारी की। जबकि Stock Futures में इन्होंने 1506 करोड़ रुपए के बिकवाली की।

                                                            MARCH 30, 2022 / 8:51 AM IST

                                                            IL&FS resolution : सरकार के देश के सबसे बड़े गैर बैंकिंग इंफ्रा लेंडर आईएलएंडएफएस को उबारने के लिए बैंकर उदय कोटक (Uday Kotak) से कमान संभालने लिए कहने के साढ़े तीन साल के बाद इसके रिजॉल्युशन से जुड़े नए आंकड़े सामने आ गए हैं। मैनेजमेंट ने 347 एंटिटीज पर बकाया 99,355 करोड़ रुपये में से 62 फीसदी यानी 61,000 करोड़ रुपये के रिजॉल्युशन का ऐलान किया है। मीडिया को संबोधित करते हुए, कोटक ने 2 अप्रैल को छह सदस्यीय बोर्ड के चेयरमैन के रूप में अपना कार्यकाल खत्म होने और सी एस राजन को छह महीने की अवधि के लिए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए जाने का ऐलान किया।

                                                              MARCH 30, 2022 / 8:50 AM IST

                                                              Hero MotoCorp Price Hike:: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 5 अप्रैल से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 2,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी। इसमें कहा गया है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के असर को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमतों में बदलाव की जरूरत है।

                                                              Mint के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा, "कीमत में बदलाव 2,000 रुपए तक होगा और बढ़ोतरी की सटीक मात्रा एक विशिष्ट मॉडल और बाजार के अधीन होगी।"Toyota Kirloskar Motor, Audi, BMW और Mercedes-Benz समेत कई अलग-अलग कंपनियों ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण अगले महीने से अपने प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

                                                                MARCH 30, 2022 / 8:33 AM IST

                                                                TATA COFFEE का TATA CONSUMER में मर्जर होगा

                                                                TATA COFFEE के ज्यादातर कारोबार का Tata Consumer में मर्जर होगा। Tata Coffee के शेयरहोल्डर्स को मौजूदा 10 शेयर पर Tata Consumer के 3 शेयर मिलेंगे । Tata Coffee बंद की जाएगी।

                                                                  MARCH 30, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                  Dwarikesh Sugar: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया। साथ ही कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 के लिए 1.25 रुपये प्रति शेयर का फुल एंड फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड देन के लिए 8 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंतरिम डिविडेंट कंपनी के उन सभी इक्विटी शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनका नाम कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में बेनिफिशियल ओनर्स के रूप में दर्ज हो।

                                                                    MARCH 30, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                    आज से खुल रहा है ONGC का OFS

                                                                    ONGC OFS: सरकार देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी ONGC में 1.5% हिस्सेदारी बेचकर 3000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी आज यानी 30 मार्च को ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च कर रही है। कंपनी का इश्यू दो दिन के खुला रहेगा। ONGC का इश्यू 30 मार्च को खुलेगा और 31 मार्च को बंद होगा। ONGC के इश्यू का फ्लोर प्राइस 159 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 7% सस्ता है। मंगलवार को BSE पर ONGC के शेयर 171.05 रुपए पर बंद हुए थे।

                                                                    ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया, "कंपनी की प्रमोटर यानी सरकार ने 94,352,094 इक्विटी शेयर बेचने का फैसला किया है। यह कंपनी के टोटल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 0.75% है। 30 मार्च को इश्यू नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 31 मार्च को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए खुलेगा। कंपनी के OFS की अच्छी डिमांड रही तो सरकार ने अतिरिक्त 94,352,094 इक्विटी शेयर बेचने का विकल्प रखा है।"ONGC में सरकार की 60.41% हिस्सेदारी है। देश के कुल ऑयल एंड गैस का 50% प्रोडक्शन ONGC करती है।

                                                                      MARCH 30, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                      कैसी रह सकती है आज बाजार की चाल

                                                                      Choice Broking के पलक कोठारी की सलाह

                                                                      निफ्टी आठवें दिन 17,000-17,400 के दायरे में कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इंडेक्स हरे निशान में खुला लेकिन दिन के निचले स्तर 17,235.70 पर आ गया और बाद में 103.30 अंक चढ़कर 17,325.30 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज के सेशन में 35,847.40 पर बंद हुआ।

                                                                      तकनीकी रूप से निफ्टी रेजिस्टेंस लेवल के पास और 50-day simple moving average के ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे ये और मजबूती का संकेत देता है।इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक हैमर कैंडलस्टिक बनाया, जो काउंटर में मजबूती की पुष्टि करता है।निफ्टी को 17,000 के आसपास सपोर्ट मिल सकता है, जबकि ऊपर की तरफ 17,400 तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे सकता है।बैंक निफ्टी को 35,300 पर सपोर्ट और 36,500 पर रेजिस्टेंस नजर आता है।

                                                                      LKP Securities के रूपक डे की सलाह

                                                                      निफ्टी 17,330 के रेजिस्टेंस के नीचे बंद हुआ। डेली चार्ट पर हैमर कैंडल पैटर्न के बाद बेंचमार्क इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली।निफ्टी में 17,330 पोलारिटी प्वाइंट बनता हुआ नजर आ सकता है।इसके आगे 17,330 के पार एक निर्णायक मूव से एक मजबूत रैली देखने को मिल सकती है। इसमें नीचे की तरफ 17,200 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                        MARCH 30, 2022 / 8:16 AM IST

                                                                        Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,259 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,194 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,367 फिर 17,410 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                        Nifty Bank

                                                                        निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,577 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35,306 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,047 फिर 36,248 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                          MARCH 30, 2022 / 8:15 AM IST

                                                                          मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                          यूक्रेन-रशिया शांति वार्ता में हुई कुछ प्रगति के साथ पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में लगातार दूसरे दिन खरीदारी देखनो को मिली। 29 मार्च यानी कल के कारोबार में बाजार करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। कल के कारोबार में एचडीएफसी ट्विन सहित कुछ बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक, आईटी और फार्मा में अच्छी तेजी देखने को मिली जिससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला।

                                                                          कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।BSE Sensex कल 350 अंकों की बढ़त के साथ 57,944 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 103 अंकों की तेजी के साथ 17,325 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                            MARCH 30, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                            ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

                                                                            ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI की कमजोर शुरुआत हुई है। लेकिन SGX NIFTY में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW और S&P 500 में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज किया था। हालांकि आज DOW FUTURES 55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

                                                                              MARCH 30, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                              Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।