कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell: मार्च सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश दिखा और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। आज यानी 30 मार्च को बाजार 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023
Closing Bell: मार्च सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश दिखा और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। आज यानी 30 मार्च को बाजार 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 28,120.74 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Opens: 30 मार्च को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17400 के पार निकला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 343.12 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 58286.77 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है वहीं निफ्टी 90 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17415.30 के स्तर पर नजर आ रहाहै।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI की कमजोर शुरुआत हुई है। लेकिन SGX NIFTY में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW और S&P 500 में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज किया था। हालांकि आज DOW FUTURES 55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
रूस-यूक्रेन में सुलह की बढ़ी उम्मीद
तुर्की में हुई बातचीत के बाद रूस-यूक्रेन में सुलह की उम्मीद बढ़ी है। राजधानी कीव में सैन्य कार्रवाई घटाने को तैयार किया है। यूक्रेन ने भी किसी मिलिटरी एलायंस में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव दिया है।
फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े । दोनों 80 पैसे महंगा हुआ है। 9 दिनों में 8वीं बार भाव बढ़े है। उधर क्रूड कीमतों में नरमी आई है। यूक्रेन-रूस के बीच सकारात्मक बातचीत से सपोर्ट मिला है।
आज से खुल रहा है ONGC का OFS
आज से ONGC का ऑफर फॉर सेल खुल रहा है । सरकार 1.5% हिस्सेदारी बेच रही है । 7% डिस्काउंट के साथ 159 रुपये प्रति शेयरफ्लोर प्राइस है। OFS में 9.43 करोड़ शेयर बिकेंगे ।
TATA COFFEE का TATA CONSUMER में मर्जर होगा
TATA COFFEE के ज्यादातर कारोबार का Tata Consumer में मर्जर होगा। Tata Coffee के शेयरहोल्डर्स को मौजूदा 10 शेयर पर Tata Consumer के 3 शेयर मिलेंगे । Tata Coffee बंद की जाएगी।