Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 06, 2022 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 866 अंक टूटा, निफ्टी 16,500 के नीचे हुआ बंद, पावर शेयरों में रही बढ़त, रियल्टी पिटे

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। जिसके चलते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा, FMCG, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.06 फीसदी टूटकर 23,129.61 के स्तर प

Stock Market Live
Stock Market Live
MAY 06, 2022 / 3:35 PM IST

Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। जिसके चलते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा, FMCG, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.06 फीसदी टूटकर 23,129.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.10 फीसदी गिरकर 27,092.41 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 06, 2022 / 3:29 PM IST

    ये फार्मा स्टॉक अगले हफ्ते बोनस शेयर पर करेगा विचार

    Ajanta Pharma की बोर्ड मीटिंग अगले हफ्ते मंगलवार 10 मई 2022 को होगी। जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयर धारकों के मंजूरी के अधीन है।इस बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयरों के अलावा कंपनी के 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजों पर भी विचार किया जाएगा। कंपनी के जारी किए जाने वाले बोनस शेयर कंपनी के वर्तमान शेयरधारकों को जारी होने वाले फुल्ली पेड एडिशनल शेयर होंगे।बता दें कि अंजता फार्मा की स्थापना 1973 में हुई थी। इसका हेडक्वाटर मुंबई में है। Ajanta Pharma एक स्पेशियलिटी फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो अंतराष्ट्रीय और घरेलू बाजार के लिए दवाएं बनाती है। यह फार्मा स्टॉक 1 साल की अवधि में 14 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं 2022 में यह शेयर अब तक 22 फीसदी फिसला है।

      MAY 06, 2022 / 3:14 PM IST

      बाजार में गिरावट की ये रही वजह

      1. वैश्विक स्तर पर बिकवाली

      अमेरिकी इक्विटी मार्केट में 5 मई को भारी गिरावट का असर शुक्रवार को भारतीय बाजार पर भी दिखा। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल इंडेक्स 1000 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया, वहीं नैस्डैक 100 में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

      2. और बढ़ी महंगाई

      Bank of England ने 2022 के लिए अपने महंगाई के अनुमान को और बढ़ा दिया, जो ग्लोबल इक्विटी मार्केट में डर पैदा करने के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हुआ। इनवेस्टर्स में इस बात की चिंता बढ़ गई कि आगे दूसरे विकसित देश भी इसी तरह महंगाई के अनुमान में बदलाव कर सकते हैं। वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए इनवेस्टर्स अपनी मजबूत अर्निंग ग्रोथ की संभावनाओं पर फिर से विचार करने को मजबूर हो गए।

      3. बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी

      अमेरिका की 10 साल की अवधि वाली बॉन्ड यील्ड 5 मई को 3 फीसदी के स्तर से ऊपर निकल गई, जिससे दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैक किए जाने वाले बॉन्ड में और तेजी की आशंकाएं पैदा हो गईं। ऊंची बॉन्ड यील्ड्स का मतलब है कि बाजार आगे महंगाई को काबू में करने के लिए केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। ऊंची बॉन्ड यील्ड से विशेष रूप से ऐसी कंपनियों की वैल्यूएशन पर दबाव बढ़ेगा जो प्रॉफिट नहीं कमा रही हैं, लेकिन दीर्घकालिक ग्रोथ की राह पर है।

      4. जिओपॉलिटिकल चिंताएं

      यूक्रेन में जंग खत्म नहीं होने के संकेतों और यूरोपियन यूनियन के रूस से तेल के निर्यात पर प्रतिबंधों से इनवेस्टर्स को ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में उथलपुथल खत्म नहीं होने, कीमतें ऊंची बनी रहने की आशंका है। इसके अलावा, नाटो देशों की तरफ से समर्थन बढ़ने से हालात बिगड़ने के संकेत हैं।

      5. अर्निंग में सुधार नहीं

      मार्च तिमाही का अर्निंग सीजन अभी तक बाजार के मूड को सुधारने में नाकाम रहा है, भले ही ज्यादातर कंपनियों ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, अपने मार्जिन पर दबाव बढ़ने और स्थिर डिमांड के माहौल से जुड़ी कंपनियों की कमेंट्री ने निवेशकों के उत्साह को ठंडा कर दिया है।

        MAY 06, 2022 / 2:53 PM IST

        Canara Bank Q4 Result: सरकारी क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। जिसके मुताबिक 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा 64.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,666.2 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,010.9 रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 1,713.5 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

        चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 25.3 फीसदी की बढ़त के साथ 7,006 करोड रुपये पर रही है। जो कि पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में 5,589.2 करोड़ रुपये पर रही थी। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 6,881.2 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। चौथीतिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.80 फीसदी से घटकर 7.51 फीसदी पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 2.86 फीसदी से घटकर 2.65 फीसदी पर आ गया है।

          MAY 06, 2022 / 2:32 PM IST

          Zomato share price : जोमैटो का शेयर एनएसई पर शुक्रवार को 57.65 रुपये पर पहुंच गया जो उसका नया लाइफ टाइम लो है। न्यू एज टेक स्टॉक ने लगातार 5वें दिन नया लो छूआ है। जोमैटा का शेयर आज एक दिन पहले की तुलना में 1.85 रुपये कमजोर होकर खुला और फिर 57.65 रुपये के नए आल टाइम लो पर पहुंच गया। नवंबर, 2021 में 169 रुपये का अपना लाइफ टाइम हाई छूने के बाद जोमैटो का शेयर पिछले 4-5 महीने में 65 फीसदी तक टूट चुका है।

          लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि जोमैटो को कैश फ्लो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंक उसका ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि Zomato का बिजनेस मॉडल वॉल्यूम पर खासा निर्भर है। वास्तव में जोमैटो की प्रतिस्पर्धी कंपनियों को भी दुनिया भर में यही समस्या का सामना करना पड़ रहा है और गूगल, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन, नायका आदि टेक स्टॉक्स इन दिनों भारी बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जोमैटो के शेयर को लेकर मुश्किलें बनी रहेंगी और ज्यादा गिरावट के साथ यह 50 रुपये का सपोर्ट लेवल तोड़ सकता है।

            MAY 06, 2022 / 2:13 PM IST

            Adani Group का यह मल्टीबैगर स्टॉक लगातार 6 दिनों से गिरावट के दौर में, आज भी लगा लोअर सर्किट

            अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लोअर सर्किट हिट किया है। अडानी विल्मर का शेयर आज सुबह 34 रुपये की गिरावट के साथ खुला था और इसने इंट्राडे में अपना 660 रुपये का हाई भी छुआ। लेकिन यह स्टॉक इस बढ़त को कायम नहीं रख सका और अपने ओपनिंग प्राइस से नीचे फिसलकर 5 फीसदी का लोअर सर्किट हिट करता नजर आया। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लगातार नीचे की तरफ फिसल रहा है और इस अवधि में यह करीब 23 फीसदी टूटा है।

            स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक अडानी विल्मर के शेयर अंडर सर्विलांस (ASM)में रखें गए है। जिसकी वजह से इस स्टॉक में होने वाली सट्टे बाजी रुक गई है। यहीं इस काउंटर में आई भारी गिरावट की वजह है। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि जब तक यह स्टॉक अंडर सर्विलांस है। तब तक इसमें गिरावट कायम रहेगी। क्योंकि यह स्टॉक अपने वास्तविक वैल्यूएशन से काफी ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है।

            Choice broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि अडानी विल्मर का शेयर नीचे की तरफ 600 रुपये तक जा सकते है। अगर यह लेवल टूट जाता है तो यह गिरावट 550 रुपये तक जा सकती है। वर्तमान में यह स्टॉक 600-690 रुपये के दायरे में घूम रहा है और इस रेंज का ऊपरी छोर इसके लिए मजबूत प्रतिरोध का काम कर रहा है।गौरतलब है कि अडानी विल्मर के शेयर साल 2022 के शुरुआत से ही तेजी में नजर आ रहे है। 2022 में अब तक इस शेयर ने 140 फीसदी की रिटर्न दिया है। अडानी विल्मर ने हाल ही में 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल का प्रतिमान बनाया है जो कि पिछले 6 दिनों की गिरावट में घटकर 84000 करोड़ रुपये पर आ गया है।

              MAY 06, 2022 / 1:56 PM IST

              Axis MF ने फंड मैनेजर्स विरेश जोशी और दीपक अग्रवाल को फंड से हटाया, लगा Front Running का आरोप

              एक्सिस म्युचुअल फंड (AXIS MF) ने अपनी 7 स्कीम के फंड मैनेजर्स को बदल दिया है। Axis MF में बड़े बदलाव को लेकर मार्केट में अटकलों का बाजार गर्म है। CNBC-TV18 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि Axis MF में से फंड मैनेजर्स विरेश जोशी और दीपक अग्रवाल को फंड से हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों फंड मैनेजर्स पर front running का आरोप लगने के चलते इन्हें फंड से हटाया गया है।

              CNBC-TV18 के निमेष ने इस मामले पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज बाजार में काफी उठापटक दिख रही है। बाजार में एक्सिस म्युचुअल फंड के मामले को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। सबसे पहले इस बारे में मनीकंट्रोल ने रिपोर्ट भी छापी थी। अब सूत्रों से पता चला है कि दोनों फंड मैनेजर्स पर front running का आरोप लगाने के चलते इन्हें हटा दिया गया है। फंड मैनेजर्स विरेश जोशी और दीपक अग्रवाल के बारे में सूत्रों से पता चला है कि ये नियमों का उल्लंघन कर करे थे। दोनों फंड मैनेजर्स फंड में शेयर लेने से पहले खुद ही वह शेयर खरीद लेते थे। इनकी करतूतों की जानकारी सेबी को भी लगी थी जिसके चलते SEBI द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। ऐसा सूत्रों से पता चला है। वहीं इस बारे में फंड हाउस से जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे संपर्क करने पर फंड हाउस ने CNBC-TV18 के सवालों का जवाब नहीं दिया।

                MAY 06, 2022 / 1:36 PM IST

                ZYDUS LIFE। Selexipag Tablets के लिए UD FDA से मंजूरी मिली है। Selexipag Tablets, Pulmonary Arterial Hypertension के इलाज की दवा है। वहीं COROMANDEL INTL ने Baobab Mining में 45% हिस्सेदारी खरीदेगी। 1.96 करोड़ डॉलर में Baobab Mining में 45% हिस्सेदारी खरीदेगी।

                  MAY 06, 2022 / 1:24 PM IST

                  सोने-चांदी में उतार चढ़ाव

                  शुरुआती गिरावट के बाद सोने में रिकवरी आई है। COMEX पर सोना $1870 के ऊपर निकला है। जबकि चांदी भी $22.50 के पार निकली है। MCX पर सोने ने 51,039 का स्तर छूआ है। वहीं चांदी का भाव भी 62400 के करीब पहुंचा है।

                  सोने में उतार-चढ़ाव की वजहों पर नजर डालें तो डॉलर में थोड़ी नरमी से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट से दाम चढ़े है। निवेशकों को US जॉब डाटा का इंतजार है।महंगाई के खिलाफ सोने में खरीदारी देखने को मिल रही है। US FED के बाद BoE ने ब्याज दरें बढ़ाई है।BoE ने ब्याज दरें बढ़ाकर 1% की है।BoE ने कहा है कि महंगाई बढ़ने से मंदी आ सकती है।

                    MAY 06, 2022 / 1:02 PM IST

                    क्रूड में तेजी जारी

                    कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। ब्रेंट में 111 डॉलर के ऊपर कारोबार देखने को मिल रहा है। WTI 108 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रू़ड का भाव 8300 रुपये के ऊपर निकला है। मई में अब तक ब्रेंट 1.7 फीसदी चढ़ा है।

                    कच्चे तेल में तेजी की वजहों पर नजर डालें तो सप्लाई घटने की आशंका से कीमतों में तेजी आई है। EU 6 महीने में रूसी क्रूड पर निर्भरता खत्म करेगा। US FED के बाद BoE ने ब्याज दरें बढ़ाई है। वहीं OPEC+ देश तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहे हैं जिससे मांग में तेजी की संभावना से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। ईरान से ऑयल की सप्लाई में आने में देरी हुई है।

                      MAY 06, 2022 / 12:54 PM IST

                      L&T Infotech और Mindtree के विलय का ऐलान जल्द मुमकिन


                      मुंबई की इंजीनियरिंग कंपनी L&T अपनी दो सॉफ्टवेयर यूनिट्स को मिलाने की तैयारी में है। कंपनी लार्सेन एंड टूब्रो इंफोटेक (LTI) और माइंडट्री के विलय की तैयारी में है। इसका ऐलान जल्दी ही किया जा सकता है। लंबे समय से दोनों कंपनियों के विलय की चर्चा होती आ रही है। अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, लार्सेन एंड टूब्रो इंफोटेक और माइंडट्री का बोर्ड इस मामले पर चर्चा के लिए इसी हफ्ते बैठक हो सकती है। इस बैठक में विलय की शर्तों पर फैसला हो सकता है।

                      कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान सॉफ्टवेयर कंपनियों का कामकाज बढ़ा है। बड़ी आईटी आउटसोर्सिंग फर्में साइबर सुरक्षा, ऑटोमेशन और मशीन लर्निंग जैसे सपोर्ट जैसे सेगमेंट में अपने कामकाज का विस्तार कर रही हैं। ये कंपनियां लो मार्जिन वाले पारंपरिक बैक-रूम सर्विस से आगे निकल रही हैं।

                        MAY 06, 2022 / 12:18 PM IST

                        Home Loan Interest Rate: रिजर्व बैंक (RBI) का रेपो रेट बढ़ाने का असर दिखने लगा है। RBI ने कल अचानक रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट और कैश रिजर्व रेशो में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी। इसके बाद से ही बैंकों ने भी कर्ज पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया है। आज बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने लोन मंहगा कर दिया है। इन दोनों बैंकों ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरों (external benchmark linked loan interest rates - EBLR) में बढ़ोतरी कर दी है। दोनों बैंकों के ऐसा करने से होम, ऑटो और पर्सनल लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी EMI पर पड़ेगा।

                        प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने अपनी बेवसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि RBI की पॉलिसी रेपो रेट के मुताबिक बैंक ने एक्टरनल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (I-EBLR) बढ़ा दिये हैं। बैंक ने इसे 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। अब ये बढ़कर 8.10 फीसदी हो गया है। ये दरें 4 मई से लागू हो चुकी है।

                          MAY 06, 2022 / 11:51 AM IST

                          मोदी सरकार के रिफॉर्म्स का मिलेगा फायदा, गिरावट में खरीदते रहें भारतीय स्टॉक्स : Chris Wood

                          Chris Wood : जेफ्रीज (Jefferies) के क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने कहा कि यह एक ऐसा साल है जहां निवेशकों को कमजोरी के बीच अपने पसंदीदा भारतीय शेयर जमा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इक्विटी के मामले में लंबी अवधि में एशिया की सबसे बेहतरीन कहानी रची जा सकती है।क्रिस्टोफर वुड ने अपने ‘Greed and Fear’ शीर्षक वाले एक नोट में लिखा, मोदी सरकार के लिए काम करने वालों का स्पष्ट संदेश है कि कोविड से लगे झटके के बावजूद प्रशासन अपने रिफॉर्म के एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध है।

                          बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से लगता है कि इनमें से कई रिफॉर्म्स का लंबी अवधि में फायदा मिलेगा, जैसा मारग्रेट थैचर (Margaret Thatcher) के मामले में हुआ था। भारत में नाटकीय रूप से बैंकरप्सी रिफॉर्म (bankruptcy reform) के मामले में हुआ। इससे पहले तक देश के बड़े कारोबारी या प्रमोटर्स सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों को निजी पिगी बैंक के रूप में इस्तेमाल करते थे।‘Greed and Fear’ नोट में कहा गया, “इसके अलावा, नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक हैसियत मजबूत बनी हुई है। एक ऑब्जर्वर ने Greed and Fear से कहा कि उन्हें भाजपा के 50 साल तक सत्ता में बने रहने की उम्मीद है। अगर यह भविष्यवाणी अतिश्योक्ति है तो किसी मजबूत विपक्ष की गैर मौजूदगी में सेंटीमेंट तो ऐसे ही बने हुए हैं।”

                            MAY 06, 2022 / 11:31 AM IST

                            Share Market Live update- ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए अब टेलीकॉम कंपनियों, टावर कंपनियों को सरकारी दफ्तरों, नगर पालिका और राज्यों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। दूरसंचार विभाग 12 मई को राइट ऑफ वे के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत करेगा। कंपनियों को सभी मंजूरियां ऑनलाइन और टाइम बाउन्ड मिलेंगी। कंपनियों को राइट ऑफ वे के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। दूरसंचार विभाग 12 मई को पोर्टल की शुरूआत करेगा। कंपनियों को टाइम बाउंड मंजूरी मिलेगी।

                              MAY 06, 2022 / 11:27 AM IST

                              Rakesh Jhunjhunwala portfolio Stock : टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) भारत के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला की कुछ पसंदीदा स्टॉक्स में से एक है। हालांकि, झुनझुनवाला ने हाल में बाजार का आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी 5.09 फीसदी से घटाकर 5.05 फीसदी कर दी। उन्होंने जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही के दौरान टाइटन के शेयरों में बिकवाली की थी। लेकिन, अगर टाइटन के शेयर की हिस्ट्री को देखें तो झुनझुनवाला का फैसला सही नजर आता है। वर्ष 2022 में अभी तक शेयर लगभग 12 फीसदी टूट चुका है, जिससे राकेश झुनझुनवाला को 2022 में 1,185 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2022 में टाइटन का शेयर (Titan shares) 2,564 रुपये से टूटकर 2,264 रुपये पर आ चुका है। वास्तव में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक पिछले छह महीने से कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रहा है। पिछले छह महीने में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है।

                                MAY 06, 2022 / 11:04 AM IST

                                Faze Three । आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर करीब 1 महीने से मुनाफावसूली के दौर में है। पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 7 फीसदी टूटा है जबकि इस कैलेंडर ईयर में अब तक यह शेयर करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 289 रुपये से बढ़क358 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 साल में Faze Three का शेयर करीब 90 रुपये से बढ़कर 358 रुपये के स्तर पर आ गया है। पिछले 1 साल की अवधि में इस स्टॉक ने करीब 260 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 2 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 26.95 रुपये (बीएसई पर 8 मई 2020 की क्लोजिंग ) से बढ़कर 358.70 (आज बीएसई पर इसका इंट्राडे हाई ) पर आ गया है। यानी 2 साल की अवधि में इस शेयर में 1100 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Faze Three में आशीष कचोलिया के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो कंपनी के 31 मार्च 2022 तक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 11,33,856 शेयरों की यानी करीब 4.66 फीसदी है।

                                  MAY 06, 2022 / 10:45 AM IST

                                  Cryptocurrency Price Today: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर नजर आया। बिटकॉइन की कीमत 37,000 डॉलर के नीचे आ गई। दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 8 फीसदी नीचे गिरकर 36,281 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। CoinGecko के मुताबिक ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में बीते 24 घंटों में 8 फीसदी की गिरावट आई और यह 1.76 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई। दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो 7% से अधिक गिरकर 2,738 डॉलर पर आ गई। ये बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin की कीमत आज 6 फीसदी गिरकर 0.12 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। Shiba Inu में भी 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और क्रिप्टो गिरकर 0.00020 डॉलर पर आ गई। Solana, Polkadot, Cardano, Uniswap, Terra, XRP, Avalanche, Litecoin, Polygon, Tron, Stellar में भी गिरावट नजर आई। इनमें बीते 24 घंटों में 5 से 16 फीसदी की गिरावट दिखाई दी।

                                    MAY 06, 2022 / 10:27 AM IST

                                    GEPL Capital के आज के Vidnyan Sawant की आज की 3 Buy कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

                                    Tata Chemicals: Buy | LTP: Rs 1,046.30 | इस स्टॉक में 970 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,223 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्तों में यह स्टॉक 17 फीसदी की रिटर्न दिखा सकता है।

                                    Power Grid Corporation of India: Buy | LTP: Rs 233.75 | इस स्टॉक में 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 269 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्तों में यह स्टॉक 15 फीसदी की रिटर्न दिखा सकता है।

                                    NLC India: Buy | LTP: Rs 87.70 | इस स्टॉक में 78 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 120 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्तों में यह स्टॉक 37 फीसदी की रिटर्न दिखा सकता है।

                                      MAY 06, 2022 / 10:09 AM IST

                                      आज के ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                      SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे ट्रेडिंग पिक्स

                                      UPL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 845 रुपये, स्टॉपलॉस 812 रुपये

                                      Bonanza Portfolio के रोहित सिंघरे की इंट्राडे ट्रेडिंग पिक्स

                                      Endurance Technologies: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1350 रुपये, स्टॉपलॉस 1180 रुपये

                                      Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे ट्रेडिंग पिक्स

                                      Tech Mahindra or TechM: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1300-1320 रुपये, स्टॉपलॉस 1220 रुपये

                                      DLF: वर्तमान स्तर पर बेचें, लक्ष्य 330- 325 रुपये, स्टॉपलॉस 351 रुपये

                                      Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे ट्रेडिंग पिक्स

                                      Ashok Leyland: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 138 रुपये, स्टॉपलॉस 118 रुपये

                                      GAIL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 175 रुपये, स्टॉपलॉस 155 रुपये


                                      IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे ट्रेडिंग पिक्स

                                      Bank of Baroda: वर्तमान स्तर पर बेचें, लक्ष्य 118 रुपये, स्टॉपलॉस 94 रुपये

                                      Federal Bank: वर्तमान स्तर पर बेचें, लक्ष्य 105 रुपये, स्टॉपलॉस 86 रुपये

                                        MAY 06, 2022 / 9:55 AM IST

                                        LIC IPO: पिछले तीन दिनों में GMP घटा, जानिए आज क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम

                                        LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का IPO अब शनिवार और रविवार भी खुला रहेगा। कंपनी का इश्यू 4 मई को खुला है और 9 मई को बंद होगा। तीसरे दिन अब तक कंपनी का इश्यू 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल पोर्शन 93% भरा है। LIC के इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों ने जमकर दिलचस्पी ली है। पॉलिसीहोल्डर्स का पोर्शन अब तक 3.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कर्मचारियों का पोर्शन 2.22 गुना भरा है।

                                        LIC के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इश्यू के सब्सक्रिप्शन के मुताबिक चल रहा है। ग्रे मार्केट में आज कंपनी के इश्यू 65 रुपए पर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।आज ग्रे मार्केट प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं आया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, सेकेंडरी मार्केट गुरुवार को भी बुधवार के बंद भाव के आसपास ही रहा। यही वजह रही कि LIC के इश्यू प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।हालांकि पिछले तीन दिनों में LIC के इश्यू का GMP 90 रुपए से घटकर 65 रुपए पर आ गया है। इश्यू प्राइस घटने की एक वजह कमजोर मार्केट सेंटीमेंट है। वैसे ये उम्मीद भी है कि एकबार बाजार का सेंटीमेंट अगर सुधरता है तो LIC के ग्रे मार्केटप्रीमियम में भी सुधार होगा।

                                        यहां विस्तार से पढ़े- LIC IPO: पिछले तीन दिनों में GMP घटा, जानिए आज क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम

                                          MAY 06, 2022 / 9:39 AM IST

                                          Marico पर क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेस की राय

                                          CITI ने Marico पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 595 रुपये तय किया है। उनका कहा है कि Q4 में सरप्राइज नहीं हुआ है। कोपरा की कीमतें घटने से राहत मिली है। ग्रोथ में अंतरराष्ट्रीय बिजनेस, फूड और डिजिटल ब्रांड से मदद मिली है।

                                          MORGAN STANLEY ने MARICO पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 651 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। वहीं कमजोर डिमांड और कच्चे माल की ऊंची लागत से कंपनी के लिए चुनौती बढ़ी है। कोपरा की कीमतें स्थिर रहने और मार्केट शेयर बढ़ना कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगा।

                                            MAY 06, 2022 / 9:27 AM IST

                                            RUPEE OPEN। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 36 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 76.26 के मुकाबले 76.62 पर खुला है।

                                              MAY 06, 2022 / 9:20 AM IST

                                              Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 16500 के नीचे खुला है। 09:16 बजे सेंसेक्स 736.18 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 54966.05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 231.00 अंक यानी 1.38 फीसदी टूटकर 16451.70 के नीचे फिसल गया है।

                                                MAY 06, 2022 / 9:04 AM IST

                                                Market At Pre-Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:02 बजे सेंसेक्स 705.15 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 54,997.08 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 293.65 अंक यानी 1.76 फीसदी टूटकर 16400 के नीचे फिसल गया है।

                                                  MAY 06, 2022 / 8:57 AM IST

                                                  Petrol-Diesel Price on 6th May : आज लगातार 30वें दिन सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों नेआखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए थे। तब से लेकर अब तक लगातार 30 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। हालांकि, पेट्रोल के दाम कई शहरों और राज्यों में 100 रुपये के पार है। इस लिस्ट में राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, यूपी, मध्यप्रदेश आदि शामिल है।

                                                  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

                                                    MAY 06, 2022 / 8:42 AM IST

                                                    RIL के Q4 नतीजे आज

                                                    RELIANCE INDUSTRIES आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। तिमाही आधार पर कंसो आय 18 परसेंट बढ़कर 2.20 लाख करोड़ संभव है। ऑयल-केमिकल और रिटेल में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। JIO का ARPU 164 से ज्यादा बढ़कर हो सकता है।

                                                      MAY 06, 2022 / 8:39 AM IST

                                                      अच्छी खबर! RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कम से कम 5 बैकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज

                                                      रिजर्व बैंक (RBI) ने कल यानी बुधवार 4 मई को रेपो रेट में अचानक बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद से अब तक कम से कम 5 बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। इन बैंकों में बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक का नाम शामिल हैं। बैंक में पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

                                                      कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा उसने 390 दिन और 23 महीने तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रमश: 0.30 फीसदी और 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है। इसी तरह बंधन बैंक ने एक साल से 2 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया है।

                                                        MAY 06, 2022 / 8:33 AM IST

                                                        MARICO के Q4 नतीजे अच्छे

                                                        चौथी तिमा्ही में MARICO ने अच्छे नतीजे पेश किए है। मुनाफे में करीब 13 तो आय में साढ़े 7 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन और वॉल्यूम भी उम्मीद के मुताबिक रही है। मैनेजमेंट ने छोटी अवधि में डिमांड आउटलुक को लेकर अनिश्चितता जताई है।

                                                          MAY 06, 2022 / 8:22 AM IST

                                                          आइए एनालिस्ट से जानते है आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                          Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि रियल्टी, फार्मा और पीएसयू बैंक स्टॉक में आई मुनाफावसूली के चलते बाजार आज अपनी शुरुआती सारी बढ़त गवां कर सपाट बंद हुआ। बढ़ती महंगाई से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशक जोखिम लेने से बचते नजर आए। इसके अलावा निवेशक एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाने के लिए सेकेंडरी मार्केट में अपनी पोजिशन हल्की करते दिख रहे है। इससे भी बाजार पर दबाव बना।

                                                          तेज गिरावट के बाद निफ्टी ने एक इनसाइड बियरिश कैंडल बनाया है और यह इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप बॉटम भी होल्ड करता नजर आ रहा है। जो वर्तमान लेवल से और कमजोरी आने की ओर संकेत कर रहा है। जब तक निफ्टी 16,850 के नीचे बना हुआ है तब तक इसमें गिरावट की संभावना बनी रहेगी और निफ्टी नीचे की तरफ हमें 16,600-16,500 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,800 और 16,850 की तरफ बाधा नजर आ रही है। एक बार यह बाधा टूट जाने पर निफ्टी 16850- 16,950 की तरफ जा सकता है।

                                                          Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि बाजार आज के उतार-चढ़ाव भरे माहौल में लगभग सपाट बंद हुआ है। हालांकि भारी गिरावट के बाद यह राहत की सांस लेता नजर आया है। यूएस फेड की बैठक के नतीजों से प्रोत्साहित होकर आज बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ यह तेजी गायब होती नजर आई और निफ्टी अंतत: 16,682 पर बंद हुआ।

                                                          लगभग सभी बड़े इवेंट के बीत जाने के बाद अब बाजार का फोकस एक बार फिर नतीजों और आने वाले मैक्रो इकोनॉमी आंकड़ो पर रहेगा। हम निफ्टी पर अपने बियरिश रुझान को बनाए रखते हुए उछाल पर बिकवाली की रणनीति की सिफारिश करते है। इस समय बाजार में खरीदारी वाले और बिकवाली वाले दोनों तरह के सौदे दिखाई दे रहे है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह Sell और Buy दोनों तरह के सौदे पर नजर रखें।

                                                            MAY 06, 2022 / 8:18 AM IST

                                                            TVS के नतीजे अनुमान के मुताबिक, VOLTAS के कमजोर

                                                            चौथी तिमाही में TVS MOTOR का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा है। PROFIT 5 परसेंट घटा है लेकिन आय में 4 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं VOLTAS के नतीजे कमजोर रहे है। मुनाफे में साढ़े 23 परसेंट की कमी आई है। आय और मार्जिन भी उम्मीद से कम रही है।

                                                              MAY 06, 2022 / 8:12 AM IST

                                                              कल कैसी रही बाजार की चाल

                                                              आरबीआई द्वारा अचानक ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के बाद 4 मई को बाजार में तत्कालीन रिएक्शन देखने को मिला और सेंसेक्स -निफ्टी मे भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस बीच यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में 0.50 फीसदी के रेट हाईक के ऐलान के बाद ग्लोबल बाजार को कुछ राहत मिलती दिखी। कल केकारोबार में अमेरिकी बाजार बढत के साथ बंद हुए थे लेकिन आज सुबह के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही दुनियाभर के तमाम बाजार अपनी बढ़त गवांते नजर आए और अंत में सपाट बंद हुए।

                                                              भारतीय बाजार भी इसका अपवाद नहीं रहे। सुबह की मजबूत ओपनिंग के बाद धीरे-धीरे इसपर दबाव आना शुरु हुआ और लंच के बाद के कारोबारी सत्र में बाजार पर मुनाफावसूली हावी हो गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.20 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 55,702.23 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 5.05 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,682.65 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                MAY 06, 2022 / 8:10 AM IST

                                                                अमेरिकी बाजारों में तेज बिकवाली

                                                                अमेरिकी बाजारों में 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। DOW 1000 प्वाइंट से ज्यादा टूटकर बंद हुआ । NASDAQ भी 5 परसेंट फिसला। डॉलर इंडेक्स 20 साल के शिखर पर नजर आ रहा है। इधर SGX NIFTY 225 POINT गिरकर 16500 के नीचे बंद हुआ है। एशिया में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                                                  MAY 06, 2022 / 8:10 AM IST

                                                                  ShareMarket Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।