Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 30, 2022 / 3:50 PM IST

Closing Bell: बाजार ने लगाई तेजी की हैट्रिक, सेंसेक्स 1041 अंक भागा, निफ्टी 16,661 के स्तर पर हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1041.08 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 55,925.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार झूमता नजर आया। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। रियल्टी, IT, ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स में 20 महीने की बड़ी इंट्रा-डे रही। छोटे -मझोले शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्कट में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,031.29 के स्तर पर बंद हुआ ।

Stock Market Live
Stock Market Live
MAY 30, 2022 / 3:40 PM IST
Closing Bell:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार झूमता नजर आया। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। रियल्टी, IT, ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स में 20 महीने की बड़ी इंट्रा-डे रही। छोटे -मझोले शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्कट में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,031.29 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.23 फीसदी की मजबूती के साथ 26,192.30 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1041.08 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 55,925.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ।
    MAY 30, 2022 / 3:20 PM IST

    NATCO PHARMA Q4। चौथी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। चौथी तिमाही में कंपनी को 53 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। आय 331 करोड़ रुपये से बढ़कर 597 करोड़ रुपये पर रही है।

      MAY 30, 2022 / 3:11 PM IST

      इस फार्मा कंपनी के शेयरों में आई 18% की भारी उछाल, FY22 के लिए 200% डिविडेंड का किया है ऐलान

      फार्मा कंपनी यूनिकेम लैबोरेटरीज (Unichem Laboratories) ने बताया कि उसके बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 200 फीसदी यानी 4 रुपये लाभांश (Dividend) देने की सिफारिश की है। कंपनी के इस ऐलान के बाद सोमवार को शेयर बाजार में यूनिकम लैबोरेटरीज के शेयरों में करीब 17 फीसदी की भारी उछाल देखी गई।कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शुक्रवार 27 मई को हुई अपनी में वित्त वर्ष 2022 के लिए 2/- रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 4/- (200%) के लाभांश की सिफारिश की है। अब इस सिफारिश पर सालाना जनरल मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डरों से मंजूरी ली जाएगी।" Unichem Laboratories ने शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसने 71 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 41 लाख रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी की आमदनी मार्ट किमाही में बढ़कर 370 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 274 करोड़ रुपये था।

        MAY 30, 2022 / 2:55 PM IST

        बढ़े बेस मेटल्स की चमक

        MCX पर बेस मेटल्स में तेजी देखने को मिल रही है। एल्युमीनियम का जून वायदा 240 के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 780 और जिंक 330 के ऊपर निकला है। इस बीच LME पर एल्युमीनियम $2870 के ऊपर नजर आ रहा है जबकि जिंक का भाव भी $3800 के पार निकला है। LME पर लगातार तीसरे दिन निकेल में तेजी देखने को मिल रही है। LME पर निकेल का भाव $28400 के पार निकला है। कॉपर के दाम भी $9400 के ऊपर कारोबार रहा है।

        क्यों बनी है तेजी?

        मांग बढ़ने की उम्मीद से बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। 1 जून से चीन में कोरोना प्रतिबंध खत्म होंगे । चीन में मांग बढ़ने की संभावना के बीच बेस मेटल में तेजी देखने को मिल रही है । वहीं दूसरी और डॉलर में कमजोरी और US में 0.50% से ज्यादा दरें बढ़ने की उम्मीद कम होने के कराण भी बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

          MAY 30, 2022 / 2:34 PM IST

          Tata Motors खरीदेगी Ford India का साणंद प्लांट, गुजरात सरकार से किया समझौता

          Tata Motors : टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया (Ford India) के साणंद प्लांट के संभावित अधिग्रहण के लिए सोमवार को गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। 30 मई को टाटा मोटर्स की एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, इस समझौते में फोर्ड इंडिया की जमीन और बिल्डिंग, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मशीनरी के साथ ही सभी इलिजिबल इम्प्लॉइज का ट्रांसफर शामिल है। Tata Motors की एक सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) अपने व्हीकल्स के उत्पादन के उद्देश्य से इस यूनिट को तैयार करने के लिए इसमें नई मशीनरी और इक्विपमेंट लगाने में निवेश करेगी। कंपनी ने कहा, वह इसकी क्षमता 3,00,000 यूनिट प्रति वर्ष स्थापित करेगी, जिसे बढ़ाकर 4,00,000 यूनिट किया जाएगा। इस काम में कुछ महीने लगने का अनुमान है।

            MAY 30, 2022 / 2:13 PM IST

            ONGC के नतीजों के बाद जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय, बेचें या करें होल्ड

            ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म सिटी ने इस स्टॉक पर Sell कॉल बनाए रखते हुए 155 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक रहा है लेकिन आय और मुनाफे के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे है। प्रोडक्शन उत्पादन का ट्रेन्ड भी निराशाजनक रहा है। क्रूड ऑयल की कीमतों में आगे दबाव बने रहने की संभावना के चलते स्टॉक में तेजी की संभावना सीमित है।

            वहीं दूसरी तरफ जापानी रिसर्च फर्म नोमुरा ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल देते हुए इसके लिए 185 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के उत्पादन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ एक्सप्लोरेशन गतिविधियों पर आने वाले खर्च में डेढ़ गुने की बढ़ोतरी की बढ़ोतरी की उम्मीद है जो कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

              MAY 30, 2022 / 1:43 PM IST

              Gold Silver Price Today 30th May: आज ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में तेजी नजर आई लेकिन चांदी में मामूली गिरावट रही। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 47,00 रुपये के आसपास बना हुआ है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 91 रुपये चढ़कर 51,295 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 62,462 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 51,295 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,204 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 91 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,090 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,986 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,471 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,008 रुपये रहा।

                MAY 30, 2022 / 1:14 PM IST

                Vodafone Idea में Amazon के निवेश करने की उम्मीद, शेयर बने रॉकेट

                Vodafone Idea के शेयरों में सोमवार (30 मई) को जबर्दस्त तेजी आई। इसकी वजह मीडिया में चल रही एक खबर है। द केन (The Ken) की खबर में कहा गया है कि ऐमजॉन (Amazon) वोडाफोन आइडिया में 20,000 करोड़ रुपये तक इनवेस्ट कर सकती है। मनीकंट्रोल इस खबर को वेरिफाई नहीं कर पाया है। वोडाफोन आइडिया को जल्द पूंजी की जरूरत है। अगर ऐमजॉन यह निवेश करती है तो यह डूबते को तिनके का सहारा होगा।

                सोमवार (30 मई) को वोडाफोन का शेयर दिन में 12:22 बजे 4.49 फीसदी चढ़कर 9.30 रुपये पर पहुंच गया। एक समय शेयर का प्राइस 9.40 रुपये पर पहुंच गया था। वोडाफोन आइडिया काफी समय से इनवेस्टर्स की तलाश कर रही है। उसे कर्ज चुकाने और अपने नेटवर्क में इनवेस्ट करने के लिए फंड की जरूरत है।

                वोडाफोन दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन, सरकार की मदद के चलते यह डूबने से बच गई। लेकिन, इसके बिजनेस में सुधार के संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि, पिछले तीन महीने में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में अच्छी वृद्धि की है, जिससे उनकी हालत सुधरी है। मार्च तिमाही में वोडाफोन आइडिया की हालत में थोड़ा सुधार दिखा था। इसने 10 लाख से ज्यादा नए कस्टमर्स बनाए थे। इसका कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 22 फीसदी बढ़ा था।

                  MAY 30, 2022 / 12:59 PM IST

                  बढ़ी सोने-चांदी की चमक

                  सोने में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी जारी है। COMEX पर सोना $1860 के करीब पहुंचा है जबकि COMEX पर चांदी $22.20 के ऊपर निकला है। MCX पर सोना 51000 के ऊपर निकला है। वहीं MCX पर चांदी 62400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                  क्यों बढ़ रही है चमक?

                  डॉलर में कमजोरी से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं हेजिंग बढ़ने से भी सोने में तेजी आई है। जून में फेड 0.50% दरें बढ़ा सकता है। वहीं जुलाई में ब्याज दरें 0.50% बढ़ सकती हैं। मांग बढ़ने की उम्मीद से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

                    MAY 30, 2022 / 12:51 PM IST

                    कच्चे तेल में उछाल

                    कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कच्चा तेल 11 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। 27 मई को क्रूड 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा था। इस बीच ब्रेंट क्रू़ड का दाम $120 के पार निकला है। वहीं WTI में भी $116 के ऊपर कारोबार कर रहा है। इधर MCX पर कच्चे तेल का भाव 9000 के करीब नजर आ रहा है।

                    कच्चे तेल में आई तेजी की वजहों पर नजर डालें तो सप्लाई गिरने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने पर EU की बैठक आज होगी। हंगरी, रूसी तेल पर प्रतिबंध के खिलाफ है। हंगरी का कहना है कि इंफ्रा के विकास के लिए 3-4 साल लगेंगे। दूसरी और 1 जून से चीन में कोरोना प्रतिबंध खत्म होंगे। एक्सपोर्ट बढ़ने से US में इन्वेंटरी घटी। 2 जून को OPEC+ देशों की बैठक होगी। इस बैठक में जुलाई में उप्तादन पर OPEC+ देश चर्चा करेंगे ।

                    क्रूड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में क्रूड की कीमतों में 6 फीसदी का उछाल देखने को मिला जबकि 1 महीने में यह 12 फीसदी चढ़ा। वहीं 1 साल में इसमें 73 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

                      MAY 30, 2022 / 12:38 PM IST

                      5 राज्यों में लगेंगे 4G मोबाइल टावर

                      दूरसंचार विभाग ने पांच राज्यों में करीब 4770 4G मोबाइल टावर लगाने के लिए Bharti Airtel और Reliance jio के साथ करार किया है। दोनों कंपनियों ने सबसे कम बोली लगाई थी। Bharti Airtel 843 करोड़ की लागत से 1083 मोबाइल टावर तो Reliance Jio 3696 टावर लगाएगी। जिसकी लागत 2836 करोड़ होगी ।

                        MAY 30, 2022 / 12:22 PM IST

                        PANAMA PETROCHEM Q4। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं आय 509.4 करोड़ रुपये से घटकर 508.2 करोड़ रुपये पर रही है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 6/Sh डिविडेंड का एलान किया है। EBITDA 67.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `69.5 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 13.3% से बढ़कर 13.7% पर रहा है।

                          MAY 30, 2022 / 12:04 PM IST

                          Multibagger stock: शराब स्टॉक Radico Khaitan एक ऐसा स्टॉक है जो यह हमें बताता है कि खरीदें, होल्ड करने और लंबे समय के लिए भूल जाने की रणनीति कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है। Radico Khaitan का शेयरपिछले 19 साल में 7.60 रुपये से बढ़कर 826 रुपये तक आता दिखा है। इस अवधि में इस स्टॉक ने अपने शेयर धारकों को 10,700 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2022 में कदम रखने के साथ ही Radico Khaitan के शेयरों में दबाव में देखने को मिला है। इस साल अब तक यह शराब स्टॉक करीब 35 फीसदी टूटा है जबकि पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 27 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला है। हालांकि पिछले 1 साल के दौरान यह शेयर 610 रुपये से बढ़कर 826 रुपये तक जाता नजर आया है। इस अवधि में इस शेयर ने करीब 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 123 रुपये से 826 रुपये पर जाता नजर आया है। 5 साल में इस शेयर में 560 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह मल्टीबैगर स्टॉक 20 जून 2003 को एनएसई पर 7.62 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 27 मई 2022 को यह 826 रुपये पर बंद हुआ था। इस 19 साल की अवधि में यह शेयर 108 गुना भागा है।

                            MAY 30, 2022 / 11:47 AM IST

                            बाजार पर जानिए क्या है दिग्गज की राय

                            Samco Securities की एशा शाह का कहना है कि इस हफ्ते ग्लोबल बाजार की नजर चीन के मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ों और अमेरिका के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स पर रहेगी। भारत में वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़ो पर बाजार की निगाहें रहेंगी। कमोडिटी की कीमतों में बढ़त, गेंहू के उत्पादन में गिरावट और पिछली तिमाही कॉन्टैक्ट इंटेंसिव सर्विसेज पर दबाव के कारण चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों में तिमाही आधार पर गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहते हैं तो बाजार का सेंटीमेंट खराब हो सकता है। इसके अलावा ऑटो सेल्स आंकड़े भी बाजार पर अपना असर दिखाएंगे। ये हफ्ता काफी इवेंटफुल रहेगा। ऐसे में निवेशकों को सलाह होगी कि वे बहुत ही सोच-समझ कर अपने ट्रेडिंग निर्णय लें।

                              MAY 30, 2022 / 11:32 AM IST

                              आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                              रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि इस हफ्ते से ही नए महीने की भी शुरुआत होगी ऐसे में बाजार की नजर ऑटो बिक्री और मैन्यूफैक्चरिंग एंड सर्विसेज पीएमआई जैसे हाई फ्रीक्वेंसी वाले आंकड़ों पर रहेगी। इसके पहले 31 मई को आने वाला तिमाही जीडीपी आंकड़ा बाजार के नजरिए से काफी अहम होगा। इसके अलावा बाजार की नजर मानसून की प्रगति पर भी लगी रहेगी। नतीजों के मौसम के आखिरी चरण में Aurobindo Pharma,Jindal Steel और Sunpharma के नतीजे भी अहम होंगे। इसके अलावा कुछ और कंपनियों के नतीजे भी आने वाले हैं।यूएस मार्केट में आए हालिया उछाल के चलते थोड़ा दबाव कम हुआ है। हालांकि एक मजबूत बेस बनने और यहां से फिर उछाल हासिल करने के लिए बाजार में टिकाऊपन (sustainability) ज्यादा जरूरी है।हम वर्तमान में मजबूत बेस के काफी करीब हैं। अब निफ्टी 16400 की बाधा पार करके 16700-16800 क्षेत्र की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो ट्रेडरों को एक अस्थिर हफ्ते के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए।

                                MAY 30, 2022 / 11:03 AM IST

                                Share Market Live Update- बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी बैंक 36,000 के पार निकला है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। IT इंडेक्स में 17 माह की बड़ी इंट्रा-डे तेजी आई है। आज इंफोसिस, TCS, विप्रो, HCL जैसे दिग्गज 4 परसेंट तक उछले है। मिडकैप IT शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं रियल्टी शेयरों का भी बाजार में आज दम दिख रहा है। ओबरॉय, शोभा, DLF 6 परसेंट तक ऊपर चढ़े है। ऑटो शेयरों में भी रफ्तार बढ़ी है।

                                  MAY 30, 2022 / 10:57 AM IST

                                  LIC के बोर्ड की बैठक आज, क्या कंपनी इनवेस्टर्स के लिए करेगी बड़ी राहत का ऐलान?

                                  LIC के बोर्ड की मीटिंग आज होने वाली है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के जख्म पर मरहम लगा सकती है। वह आज शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। इस बैठक में 31 मार्च को खत्म फाइनेंशियल ईयर के रिजल्ट को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। LIC का आईपीओ 4 मई को खुला था। इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को बहुत लॉस हुआ है।एनालिस्ट्स का मानना है कि एलआईसी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अट्रैक्टिव डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। यह शेयर 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। यह इश्यू प्राइस (Issue Price) से करीब 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ था। बीएसई पर यह 867 रुपये पर लिस्ट हुआ था। उसके बाद से यह लगातार गिरता रहा है। कंपनी ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इनवेस्टर्स को शेयर अलॉट किए थे। पॉलिसीहोल्डर्स, रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को डिस्काउंट मिला था। पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट मिला था। रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज के प्रति शेयर 45-45 रुपये का डिस्काउंट मिला था। डिस्काउंट के बाद पॉलिसीहोल्डर्स को एक शेयर की कीमत 889 रुपये पड़ी थी। रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को डिस्काउंट के बाद यह शेयर 904 रुपये पड़ा था।

                                    MAY 30, 2022 / 10:51 AM IST

                                    शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत, जानिए क्या है करेंट भाव

                                    रुपये ने आज मजबूत शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 77.46 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया । हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 77.52 के स्तर पर खुला। फिलहाल 10.40 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 77.51 के स्तर पर नजर आ रहा है।वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 77.57 के स्तर पर बंद हुआ था। मजबूत डिमांड और रूसी तेल पर EU बैन की आशंका से क्रूड में उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 120 डॉलर के पास पहुंचा।रुपये को आज इक्विटी बाजार में आई जोरदार तेजी का फायदा मिलता नजर आया है। इसके अलावा दूसरी विदेशी मुद्राओं में डॉलर में आई नरमी से भी रुपये को सपोर्ट मिला है।डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर नजर डालें तो बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट कारोबार करता नजर आया और 77.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 20 मई को रुपया 77.54 के स्तर पर बंद हुआ था।

                                      MAY 30, 2022 / 10:33 AM IST

                                      एंजेल वन के समीत चव्हाण की आज की दे शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

                                      Hero MotoCorp: Buy | LTP: Rs 2,719.80 |हीरो मोटो में 2568 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2920 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।

                                      Jubilant Foodworks: Buy | LTP: Rs 516.75 |ज्यूबिलेंट फूड में 488 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।

                                        MAY 30, 2022 / 10:20 AM IST

                                        Ethos Shares Price: लग्जरी और प्रीमियम वॉच बनाने वाली कंपनी इथोस (Ethos) के शेयरों की लिस्टिंग आज कमजोर हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 5.78% नीचे 830 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 878 रुपए था। वहीं NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 825 रुपए पर हुई है। कंपनी की लिस्टिंग एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक ही रही है।

                                          MAY 30, 2022 / 9:41 AM IST

                                          Petrol Diesel Price: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बीते हफ्ते मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई। महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण रेट कम हुए।

                                            MAY 30, 2022 / 9:27 AM IST

                                            एक्सपर्ट्स के आज के इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

                                            Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

                                            Tech Mahindra: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1160 -1180 रुपए, स्टॉप लॉस -1090 रुपए

                                            Bandhan Bank: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 340 रुपए, स्टॉप लॉस - 315 रुपए

                                            bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे की इंट्राडे कॉल

                                            SBI: वर्तमान भाव पर मोमेंटम बॉय करें, लक्ष्य - 500 रुपए, स्टॉप लॉस - 455 रुपए

                                            Tata Steel: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1100 रुपए, स्टॉप लॉस - 1010 रुपए

                                            SMC Global के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

                                            Larsen & Toubro:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 1630 रुपए, स्टॉप लॉस - 1585 रुपए

                                            Hero Motocorp: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 2760 रुपए, स्टॉप लॉस - 2705 रुपए

                                              MAY 30, 2022 / 9:21 AM IST

                                              Market Open- अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 09:18 बजे के आसपास सेंसेक्स 690.05 अंक यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 55,574.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 194.20 अंक यानी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 16556.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                MAY 30, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Market at Pre-Open- प्री -ओपनिंग सेशन में बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई है। वहीं निफ्टी 16600 के पार नजर आ रहा है। फिलहाल 09: 04 बजे के आसपास सेंसेक्स 667.8 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 55,552.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 171.30 अंक यानी 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 16523.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  MAY 30, 2022 / 8:56 AM IST

                                                  JSW Ispat का JSW Steel में होगा मर्जर

                                                  CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। jsw स्टील के साथ jsw स्पात का मर्जर होगा । JSW Ispat के 21 शेयरों के बदले JSW STEEL 1 शेयर मिलेगा । Creixent Special के 2 के बदले 3 शेयर मिलेंगे।

                                                    MAY 30, 2022 / 8:56 AM IST

                                                    आज आने वाले नतीजे

                                                    आज यानी 27 मई को Life Insurance Corporation of India, Jubilant Foodworks, Sun Pharma, Aurobindo Pharma, Campus Activewear, IRCTC, Coffe Day Enterprises, LT Foods (Daawat), Dilip Buildcon, DCM Shriram Industries, Delhivery, Dhampur Sugar, Dhani Services, Dish TV, Dixon Technologies, Dredging Corporation of India, Eureka Forbes, Jindal Steel & Power, Lux Industries, Mazagon Dock Shipbuilders, Mawana Sugar, Mcleod Russel, Medplus Health, Natco Pharma, Prudent Corporate Advisory Services, Radico Khaitan, Stove Kraft और Wockhardt के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे।

                                                      MAY 30, 2022 / 8:48 AM IST

                                                      पुट ऑप्शन डेटा

                                                      15500 की स्ट्राइक पर 31.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 30.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 25.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।16300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15100 पर भी 1.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16200 पर 1.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16800 और फिर 17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

                                                        MAY 30, 2022 / 8:44 AM IST

                                                        FII और DII आंकड़े

                                                        27 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1943.10 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2727.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                          MAY 30, 2022 / 8:38 AM IST

                                                          तिमाही आधार पर ONGC के अनुमान से कमजोर नतीजे

                                                          मार्च तिमाही में ONGC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहें। आय 21% बढ़ी है। मुनाफे में भी महज 5% का उछाल देखने को मिला है। मार्जिन भी 56% से कम होकर 54% पर रहा है। सवा तीन रूपए के डिविडेंड का भी एलान किया है।

                                                            MAY 30, 2022 / 8:29 AM IST

                                                            NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                            30 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                              MAY 30, 2022 / 8:26 AM IST

                                                              30 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                              HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि आज के कारोबार में कल की तेजी का विस्तार होता नजर आया। बाजार आज बढ़त के साथ खुला और दिन भर अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। आज लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। पिछले 2 दिनों से बाजार सेटीमेंट में सुधार देखने को मिल रहा है। अब अगर निफ्टी 16,414 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें16,624 का पहला लक्ष्य और फिर इसके बाद 16,825 का दूसरा लक्ष्य देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,006 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                              LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि आज निफ्टी में मजबूती देखने को मिली और यह पूरे दिन 16,200 के उपर टिका रहा। मोमेंटम oscillator भी बुलिश क्रॉस ओवर दिखा रहा है और इसमें बढ़त हो रही है। आगे निफ्टी अगर 16,400 को पार करता है तो यह रैली हमे 16,700-16,800 की तरफ जाती आ सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,200/16,000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                              MOFSL के चंदन तपड़िया का कहना है कि निफ्टी पहले से ही 15,735 के स्तर पर मल्टीप्ल सपोर्ट ले चुका है। 16,666 के जोन में मजबूत सप्लाई होने के बावजूद बेस में मजबूती आ रही है। बाजार को पूरे सेटअप कोदेखने से लगता है कि अब निफ्टी 16400 और उसके बाद 16,666 की तरफ जाता नजर आ सकता है। बैंक निफ्टी के भी कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर बैंक निफ्टी 34,750 के जोन में टिके रहने में कामयाब रहता है तो यह हमें 36,000-36,500 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

                                                                MAY 30, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल

                                                                27 मई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय बाजार लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। हफ्ते के शुरुआती 3 दिनों में दबाव में रहने के बाद आखिरी 2 दिनों में बाजार में तेजी लौटती दिखी। यूएस फेड के मिनट उम्मीद के मुताबिक रहने, एफएंडओ एक्सपायरी और एफआईआई की बिकवाली थोड़ी धीमी पड़ने से बाजार को सपोर्ट मिला।

                                                                बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 558.27 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 54,884.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.35 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 16,352.5 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                  MAY 30, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                  Inbrew को 32 पॉपुलर ब्रांड बेचेगी USL

                                                                  United Spirits, Inbrew को 32 पॉपुलर ब्रांड बेचेगी। डील 820 करोड़ रुपए में होगी। बोर्ड ने मंजूरी दी है। उधर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12 परसेंट घटा है। महंगाई के चलते मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।

                                                                    MAY 30, 2022 / 8:14 AM IST

                                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16259 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16166 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16408 फिर 16464 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    Nifty Bank

                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35372 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35130 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35775 फिर 35936 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      MAY 30, 2022 / 8:11 AM IST

                                                                      US, एशिया और SGX NIFTY से संकेत अच्छे

                                                                      ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है । एशिया में अच्छी मजबूती देखने को मिली। SGX NIFTY में 125 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। US FUTURES से भी पॉजिटिव SIGN मिल रहा है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मजबूत बंद हुए थे। US मार्केट MEMEORIAL DAY के मौके पर आज बंद रहेंगे।

                                                                        MAY 30, 2022 / 8:07 AM IST

                                                                        Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।