कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1041.08 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 55,925.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार झूमता नजर आया। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। रियल्टी, IT, ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स में 20 महीने की बड़ी इंट्रा-डे रही। छोटे -मझोले शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्कट में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,031.29 के स्तर पर बंद हुआ ।
Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार झूमता नजर आया। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। रियल्टी, IT, ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स में 20 महीने की बड़ी इंट्रा-डे रही। छोटे -मझोले शेयरों के साथ ही ब्रॉडर मार्कट में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,031.29 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 2.23 फीसदी की मजबूती के साथ 26,192.30 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1041.08 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 55,925.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at Pre-Open- प्री -ओपनिंग सेशन में बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई है। वहीं निफ्टी 16600 के पार नजर आ रहा है। फिलहाल 09: 04 बजे के आसपास सेंसेक्स 667.8 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 55,552.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 171.30 अंक यानी 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 16523.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
US, एशिया और SGX NIFTY से संकेत अच्छे
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है । एशिया में अच्छी मजबूती देखने को मिली। SGX NIFTY में 125 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। US FUTURES से भी पॉजिटिव SIGN मिल रहा है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मजबूत बंद हुए थे। US मार्केट MEMEORIAL DAY के मौके पर आज बंद रहेंगे।
कच्चे तेल में तेजी, $120 के पास ब्रेंट
मजबूत डिमांड और रूसी तेल पर EU बैन की आशंका से क्रूड में उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 120 डॉलर के पास पहुंचा।
तिमाही आधार पर ONGC के अनुमान से कमजोर नतीजे
मार्च तिमाही में ONGC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहें। आय 21% बढ़ी है। मुनाफे में भी महज 5% का उछाल देखने को मिला है। मार्जिन भी 56% से कम होकर 54% पर रहा है। सवा तीन रूपए के डिविडेंड का भी एलान किया है।
M&M: Q4 मुनाफे में 4 गुना से ज्यादा का उछाल
चौथी तिमाही में M&M के मुनाफे में 4 गुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। करीब 1290 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। आय भी 28 परसेंट बढ़ी है। और मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है।
JSW Ispat का JSW Steel में होगा मर्जर
CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। jsw स्टील के साथ jsw स्पात का मर्जर होगा । JSW Ispat के 21 शेयरों के बदले JSW STEEL 1 शेयर मिलेगा । Creixent Special के 2 के बदले 3 शेयर मिलेंगे।
Inbrew को 32 पॉपुलर ब्रांड बेचेगी USL
United Spirits, Inbrew को 32 पॉपुलर ब्रांड बेचेगी। डील 820 करोड़ रुपए में होगी। बोर्ड ने मंजूरी दी है। उधर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12 परसेंट घटा है। महंगाई के चलते मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।