03: 36 PM
03: 36 PM
बाजार में आज लगातार 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आया है। Sensex आज 198.44 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58,664.33 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 17,503.35 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी लौटती दिखी है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक 144 प्वाइंट चढ़कर 37,273 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 534 प्वाइंट चढ़कर 30,865 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी रही।
03: 12 PM
SPICEJET। 15-20 दिन में सभी 13 बोइंग 737 MAX विमान ऑपरेशनल हो जाएंगे। 737 MAX विमान में यात्रियों को मुफ्त ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी। पेमेंट बकाए के लिए क्रेडिटर्स के साथ सेटलमेंट की बातचीत जारी की है।
03: 02 PM
एक इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुके अशनीर ग्रोवर ने मनीकंट्रोल को दिए गए अपने बेबाक इंटरव्यू में दलाल स्ट्रीट में पेटीएम के निराशाजनक आगाज पर खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने बाजार पर पड़ने वाले इसके असर और निकट भविष्य में आनेवाले दूसरे टेक आईपीओ पर पेटीएम की असफलता के प्रभाव पर बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का सारांश पेश कर रहे हैं।
उन्होंने इस बातचीत में कहा कि पेटीएम की इस असफलता के बाद अब आपको प्राइसिंग में गिरावट देखने को मिलेगी। अब अगले साइकिल तक कोई भी फिनटेक आईपीओ नहीं आनेवाला है। जो कुछ भी पेटीएम के साथ हुआ उसको देखते हुए वर्तमान मार्केट में कोई भी फिनटेक कंपनी लिस्ट नहीं हो सकती। मैं इस बात को लेकर एकदम साफ हूं कि वर्तमान साइकिल में भारतीय बाजार में आईपीओ के लिए पर्दा गिर चुका है।
02: 52 PM
PTI के हवाले से मिली खबर के मुताबिक क्रूड ऑयल के दाम नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। भारत इमरजेंसी स्टॉक से क्रूड ऑयल जारी करेगा। भारत 5 MBPD क्रूड ऑयल रिलीज करेगा। भारत 50 लाख बैरल प्रति दिन क्रूड ऑयल देगा। भारत इमरजेंसी स्टॉक से 5 MBPD क्रूड ऑयल देगा। बता दें कि US, जापान, चीन भी रिजर्व से क्रूड जारी करेंगे। 02: 42 PM
पेटीएम की खराब लिस्टिंग का असर, कुछ महीनों के लिए IPO टाल सकती है MobiKwik
MobiKwik IPO: गुड़गांव मुख्यालय वाली फिनटेक स्टार्ट-अप मोबीक्विक (Mobikwik) अपने IPO योजना को अगले कुछ महीनों के लिए टाल सकती है। पेटीएम (Paytm) के आईपीओ की खराब लिस्टिंग के बाद बिगड़े माहौल, कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर कई तरह के सवाल, निवेशकों की दिचलस्पी को लेकर आशंका और आरबीआई की तरफ से जारी डिजिटिल लेंडिंग पेपर को देखते हुए Mobikwik यह फैसला ले सकती है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 को यह जानकारी दी है।
Mobikwik को पेटीएम की एक छोटी राइवल के तौर पर देखा जाता है। कंपनी ने जुलाई में 1,900 करोड़ का आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा कराए थे। डॉक्यूमेंट के मुताबिक Mobikwik के आईपीओ में 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था। सेबी ने बीते 7 अक्टूबर को कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी।
02: 33 PM
Latent View Analytics के शेयर लिस्टिंग के दिन 179% चढ़े, जानिए अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?
लैटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics) के शेयरों ने मंगलवार को शेयरबाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 169 पर्सेंट अधिक कीमत के साथ 530 रुपये पर लिस्ट हुए और बाद में ये बढ़कर 179% तक चढ़ गए। हालांकि बाद में कारोबार के समय इसके शेयरों का भाव 489.1 रुपये पर आ गया, लेकिन यह भी इसके इश्यू प्राइस से करीब 148.3 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीणा का कहना है कि जिन लोगों ने सिर्फ लिस्टिंग गेन को ध्यान में रखकर आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, उन्हें 490 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, पेटीएम के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली बंपर लिस्टिंग है। यह बताता है आईपीओ मार्केट अभी भी तैयार है और उसके अंदर अच्छे क्ववालिटी वाले आईपीओ पर दांव लगाने की भूख बनी हुई है।
मीणा ने आगे कहा, यह अपने तरह की इकलौती लिस्टेड कंपनी है, जिसके पास अनुभवी मैनेजमेंट और कॉरपोरेट गवर्नेंस की गुणवत्तापूर्व प्रैक्टिस है। इसके पास फॉर्च्यून-500 कंपनियों का मजबूत क्लाइंट बेस है। हालांकि इसमें एक जोखिम यह है कि इसका करीब 55 पर्सेंट रेवेन्यू सिर्फ 5 क्लाइंट से आता है। कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ स्थिर है। हालांकि इसका मार्जिन 20 पर्सेंट RoE के साथ काफी मजबूत है। कंपनी का ओवरऑल आउटलुक बुलिश है। हालांकि 150 पर्सेंट से अधिक के लिस्टिंग गेन के बाद इसका वैल्यूएशन थोड़ा महंगा लग रहा है। मीणा ने सलाह दिया कि लॉन्ग-टर्म निवेशक लैंटट व्यू के शेयर को होल्ड कर सकते हैं।
02:25 PM
Indian Metals and Ferro Alloys stock Price: इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉय (IMFA) ने मंगलवार को ऐलान किया कि 25 नवंबर को बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस बैठक में बोनस शेयर जारी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। IMFA ने यह भी जानकारी दी कि डायरेक्टर्स और सभी बड़े अधिकारियों के लिए कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 23 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक रहेगी। इनसाइडर ट्रेडिंग रोकने के सेबी के नियमों के मुताबिक यह कदम उठाया गया है।
IMFA की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 25 नवंबर को बैठक करेंगे जिसमें बोनस शेयरों पर फैसला लिया जाएगा। सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के मुताबिक, कंपनी के डायरेक्टर्स और सभी बड़े अधिकारियों को कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग करने से रोक दिया गया है। यह रोक 23 नवंबर से 28 नवंबर तक रहेगी।
02:12 PM
स्पाइसजेट (SpiceJet) को आने वाला समय ऊंची ऊड़ान वाला लग रहा है। CNBC आवाज़ के साथ EXCLUSIVE बातचीत में कंपनी के CMD AJAY SINGH ने कहा कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं। उन्होंने अपनी कार्गो कंपनी SpiceXpress का IPO भी जल्द लाने के संकेत दिए हैं।
SpiceJet के CMD अजय सिंह ने कहा कि उनका Max 737 दुनिया के सबसे सुरक्षित हवाई जहाजों में से एक है। कंपनी ने Max 737 के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है। वहीं दिसंबर से 13 ग्राउंडेड Max 737 उड़ने लगेंगे। अजय सिंह ने आगे कहा कि नए हवाई जहाजों की डिलीवरी दिसंबर से होगी। इन नए जहाजों में Noise स्तर 40% कम हुआ है जिससे उड़ानों के दौरान यात्रियों का सफर और सुहाना होगा। वहीं इस बार नए जहाजों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट और बैठने के लिए ज्यादा स्पेस मिलेगा।
02:07 PM
मेटल के बाद POWER और CAPITAL GOODS शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। TATA POWER, TORENT POWER और POWER GRID 3फीसदी से ज्यादा उछले। वहीं दूसरी और HAL, BHEL और WHIRLPOOL में 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
01:53 PM
जयेश भानुशाली की बाजार पर जानिए क्या है राय
IIFL सिक्योरिटीज के जयेश भानुशाली ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते में हमने कहाथा कि बैंक निफ्टी में हमारा मंदी का नजरिया है और तब से आज तक इसमें करीब 2000 अंकों का करेक्शन देखने को मिला है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें आज सुबह गिरावट नजर आई। इसने अपने 17230 के स्तर को छूकर वापस रिकवर किया है। हमें लगता है कि इस समय मार्केट ओवरसोल्ड है। इसने अपना बॉटम लेवल छू लिया है और अब यहां से इसमें स्मार्ट और तेज रिकवरी देखने को मिलेगी।
निफ्टी इसके बाद रिकवर होकर 17800 से 18000 का स्तर भी दिखा सकता है। इसलिए निफ्टी में करेंट लेवल से खरीदारी की जा सकती है। आज हमने अपने क्लाइंट्स को 17400 की कॉल 100 रुपये पर खरीदवाई थी जो इस समय 150 रुपये पर ट्रेड कर रही है और हमारा मानना है कि इसमें 220 रुपये के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।
बैंक निफ्टी पर उन्होंने कहा कि ये निफ्टी के मुकाबले कमजोर नजर आ रहा है क्योंकि निफ्टी में आज मेटल और आईटी शेयर्स ने अच्छा परफॉर्म किया जिसकी वजह से निफ्टी संभलता नजर आया है जबकि बैंक निफ्टी में वह मूवमेंट अभी नजर नहीं आ रहा है। लेकिन यदि किसी को बुलिश पोजीशन लेनी है तो निफ्टी में लेनी चाहिए जबकि बैंक निफ्टी में ट्रेड लेने से बचना चाहिए।
01:42 PM
निचले स्तर से बाजार में शानदार तेजी आई है। निफ्टी नीचे से 310 प्वाइंट चढ़ा है। सेंसेक्स नीचे से 1,000 प्वाइंट चढ़ा है। बैंक निफ्टी नीचे से 585 प्वाइंट चढ़ा जबकि मिडकैप नीचे से 850 प्वाइंट चढ़ा है।
01:30 PM
TVS Motor। तमिलनाडु सरकार के साथ MoU साइन किया है। तमिलनाडु में 4 साल में 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।कंपनी तमिलनाडु में फ्यूचर टेक, EVs मे 1200 करोड़ रुपये निवेश करेगी ।
01:20 PM
RIL पर MOODYS ने जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि ऑयल टू केमिकल सेगमेंट में कंपनी के फैसले से क्रेडिट क्वालिटी पर असर नहीं होगा। O2C में हिस्सेदारी के रिवैल्यूएशन से क्रेडिट क्वालिटी पर असर नहीं होगा। RIL का बैलेंस शीट पहले से ही मजबूत है। भविष्य में निवेश को लेकर RIL का बैलेंस शीट पहले से ही मजबूत है। कैपिटल फंडिंग के लिए RIL हर साल पर्याप्त कैश फ्लो जनरेट कर सकती है।
01:10 PM
चमका निकेल
LME पर भाव 8 साल की ऊंचाई पर भाव पहुंचा है। मांग के मुताबिक सप्लाई न होने से कीमतों में तेजी आई है। बैटरी इंडस्ट्री में बढ़ी निकेल की मांग है। फिलीपीन्स में बारिश के कारण उत्पादन घटा है।
01:00 PM
बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 225 तो निफ्टी बैंक 480 अंक सुधरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा उछले है। मेटल, रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है।
12:50 PM
Gold Silver Price Today 23rd November 2021: सोने के दाम में आज बड़ी गिरावट नजर आई। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का 48076 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी होकर 64532 रुपये किलो पर खुली।
24 कैरेट सोने का भाव 48076 रुपये पर खुला। बीते, सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48834 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 758 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47884 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44038 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,035 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28124 रुपये
12:40PM
11 हफ्ते नीचे फिसला नेचुरल गैस
इस बीच नैचुरल गैस की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। नेचुरल गैस में हल्की तेजी आई है और इसका भाव 11 हफ्ते निचले स्तरों पर पहुंचा है। ज्यादा ठंड न होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अमेरिका में उत्पादन बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
12:30 PM
दबाव में आया क्रूड
कच्चे तेल में फिर दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव फिर 80 डॉलर के नीचे फिसला है। कच्चा तेल 6 हफ्ते के निचले स्तरों पर पहुंचा है। US राष्ट्रपति के बयान से पहले कच्चे तेल में दबाव बना है। बाइडेन SPR से क्रूड जारी करने का ऐलान कर सकते हैं। वहीं जापान भी है SPR से क्रूड जारी करने का ऐलान कर सकता है। हालांकि भारत ने इसकी मात्रा और समय का ऐलान नहीं किया है। इस बीच डॉलर इंडेक्स 16 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। कई देशों में कोरोना के मामले बढ़े, मांग घटी है।
इधर US पर OPEC+ भड़का है। ओपेक का कहना है कि मौजूदा हालात में खरीदारों का फैसला गलत है। दिसंबर की बैठक में उत्पादन बढ़ाने पर दोबारा विचार करेंगे। खरीदार देशों के फैसले से ज्यादा हालात नहीं सुधरेगे।
12:19 PM
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Vodafone Idea ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने टैरिफ प्लान में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 23 नवंबर को एक्सचेंज को दिए एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है। इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, नई योजनाएं एआरपीयू में सुधार की प्रक्रिया शुरू करेंगी और उद्योग के सामने आने वाले वित्तीय तनाव को दूर करने में मदद करेंगी। बता दें कि कंपनी द्वारा टैरिफ में की गई बढ़त 25 नवंबर, 2021 से प्रभावी होगी।
12:07 PM
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप एंड स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़तदिखा रहे है। वहीं मेटल इंडेक्स 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। pharma, PSU bank, realty और power शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
11:55 AM
2 दिनों में 40% फिसलने के बाद करीब 6% बढ़ा Paytm का स्टॉक
पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर बीएसई पर आज यानी 23 नवंबर को लगभग 6 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकवर होते हुए 1,447 रुपये पर पहुंच गए।
22 नवंबर को कंपनी का शेयर 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था जो इसके 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 35 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे के स्तर पर था। डिजिटल भुगतान सेक्टर की दिग्गज कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद आई हुई जोरदार गिरावट के बीच ये उछाल आया है। इस स्टॉक में ये करेक्शन इसके हद से ज्यादा महंगे वैल्यूएशन और इसके कारोबारी मॉडल और मुनाफे में रहने वाली अनिश्चितता के कारण आया था।
11:46 AM
भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी, जानिए वजह?
Bharti Airtel के शेयरों में 23 नवंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। इससे एक दिन पहले Bharti Airtel ने एक दिन पहले प्रीपेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल टैरिफ महंगा कर दिया था जिसके बाद निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है।
आज सुबह 11.12 मिनट पर Bharti Airtel के शेयर 0.38% ऊपर 744.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। ऐसे में अब इसके निवेशको को क्या करना चाहिए। जानिए Bharti Airtel के शेयरों पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय।
11:36 AM
Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले सामने आए हैं और 236 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 22 नवंबर को 10,488 नए मामले सामने आए थे और 313 लोगों की मौत हो गई थी।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 है। वहीं अब तक कुल 4,66,147 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 12,202 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। जबकि अब तक कुल 3,39,46,749 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 1,13,584 है, जो कि पिछले 532 दिनों में सबसे कम है।
11:28 AM
Maruti Suzuki। कंपनी को NCLAT से राहत मिली है। कंपनी के खिलाफ CCI आदेश पर रोक लगी है। पेनाल्टी का 10% पेमेंट करने का मामला था। कंपनी पर एंटी कंपीटिटीव प्रैक्टिस का आरोप था। NCLAT मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को करेगा ।
11:17 AM
TCS ने Swiss Re के साथ डिजिटल वर्कप्लेस डेवलप करने के लिए करार किया है जबकि Tata Steel , Tata Steel BSL के शेयरहोल्डर्स को 1.8 करोड़ शेयर जारी करेगी।
11:05 AM
INDIAN METALS। बोनस इश्यू पर शुक्रवार को बोर्ड विचार करेगा। शुक्रवार को बोनस इश्यू पर बोर्ड बैठक होगी। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 34.15 रुपये (4.99%) की बढ़त के साथ 718.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
10:50 AM
सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Railway Land Development Authority को बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। रेलवे और RLDA मिलकर स्टेशन तैयार करेंगे। करीब 12,000 करोड़ रुपये लागत से प्रोजेक्ट तैयार होगा। 11 नए वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की लिस्ट आई है। लिस्ट में चंडीगढ़, ग्वालियर, फरीदाबाद , सोमनाथ, मुजफ्फरपुर, जम्मू तवी स्टेशन के नाम शामिल है। ये सभी स्टेशन EPC मॉडल पर तैयार होंगे।
10:40 AM
RIL। MORGAN STANLEY ने RIL पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY23 के अनुमान को Jio का टैरिफ हाइक होने से सपोर्ट मिलेगा। वहीं बेहतर के आय के चलते शेयर में तेजी की उम्मीद है।
10:30 AM
SRF। JEFFERIES ने SRF पर Underperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,890 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि H2 में मजबूत डिमांड और मार्जिन का दबाव घटने की संभावना है। वहीं H2 में Refgas डिमांड और मार्जिन आउटलुक मजबूत है। इसके अलावा पैकेजिंग फिल्म मार्जिन में कमजोरी जारी रह सकती है। जबकि FY21-24 के दौरान मुनाफे में सुस्ती संभव है।
10:19 AM
बड़ी ब्लॉक डील के बाद VEDANTA का शेयर 6 परसेंट से ज्यादा उछला है। 4 हजार 7 करोड़ रुपए के हुए कई सौदे, प्रोमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई, SAIL, JSW STEEL जैसे अन्य मेटल शेयरों में भी जमकर खरीदारी हो रही है।
10:09 AM
160% प्रीमियम पर LATENT VIEW की हुई शानदार लिस्टिंग
Latent View Analytics Stock Price: डाटा एनालिटिक्स सर्विस देने वाली इस कंपनी की बाजार में शानदार एंट्री हुई। Latent View Analytics के शेयर 23 नवंबर को अपने इश्यू प्राइस से 169% प्रीमियम पर लिस्ट हुए जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी।
BSE पर Latent View Analytics के शेयर 530 रुपए पर खुले जबकि NSE पर इसके शेय 512.20 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 197 रुपए था। Latent View Analytics की दमदार लिस्टिंग से बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है जो Paytm की कमजोर लिस्टिंग के बाद खराब हो गया था।
09:58 AM
09:47 AM
Mazagon Dock Shipbuilders | भारतीय नौसेना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट 15बी क्लास डिस्ट्रॉयर यानी (विशाखापत्तनम) का पहला जहाज चलाना शुरू किया है।
HDFC SECURITIES के Nandish Shah की आज की 3 कॉल्स जिनमें 2-3 हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न
Heritage Foods: Buy | LTP: Rs 474.50 | इस शेयर में 445 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 525 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
SIS: Buy | LTP: Rs 507.65 | इस शेयर में 480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 560 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
SBI Cards & Payment Services: Sell | LTP: Rs 1,007.30 | इस शेयर में 1,050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 940 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्तों में 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
09:36 AM
Petrol Diesel Price on 23th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 19वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) कम करने का फैसला किया। अब राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया है। वैट कम होने के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है।
09:29 AM
BHARTI AIRTEL पर ब्रोकरेज की राय
JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 860 रुपये से बढ़ाकर 925 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रियलाइजेशन बूस्ट की तरफ फोकस बढ़ा है। इन्होंने भारतीय मोबाइल अनुमान 8-15% बढ़ाया है। वहीं FY22-24 के दौरान 21% कंसो EBITDA CAGR संभव है।
CLSA ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 863 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टैरिफ हाइक से भारतीय मोबाइल रेवेन्यू 14% बढ़ने का अनुमान है।
JP MORGAN ने BHARTI AIRTEL पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 830 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टैरिफ हाइक से ARPU और रेवेन्यू 18% बढ़ने का अनुमान है। वहीं FY23/24 में भारतीय वायरलेस EBITDA में 24% की बढ़त संभव है।
09:18 AM
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 568.46 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 57897.43 के स्तर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 150.00 अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 17266.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:03 AM
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 224.75 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 58241.14 के स्तर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 275 अंक यानी 1.58 फीसदी टूटकर 17141.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08: 50 AM
Lyka Labs | इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories) ने कंपनी में 123 रुपये प्रति शेयर पर 10.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे जबकि निवेशकों श्रेयांस जशवंतलाल शाह ने 3.45 लाख इक्विटी शेयर बेचे और विपुल प्रियकांत दलाल ने बीएसई पर 2,40,121 इक्विटी शेयर उसी भाव पर बेचे ये जानकारी बल्क डील्स डेटा से मिली है।
Ajanta Soya। चेन्नई स्थिति दिग्गज स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर डॉली खन्ना को कम मूल्य के क्वालिटी शेयरों के चुनाव के लिए जाना जाता है। इनके पसंद के शेयर अक्सर बेंचमार्क इंडेक्स को बड़े मार्जिन से पिछाड़ते नजर आते है। इस तरह का डॉली खन्ना का एक पसंदीदा शेयर है Ajanta Soya। जो 2021 का भारतीय बाजार का मल्टीबैगर साबित हुआ है। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील आकंड़ों के मुताबिक डॉली खन्ना ने Ajanta Soya में 147.72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,40,000 शेयरों की खरीदारी की है।
इसका मतलब है कि चेन्नई स्थिति इस दिग्गज निवेशक ने इस खरीदारी में 2,06,80,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह बल्क डील 22 नवंबर को हुई है।
08: 30AM
Redington (India) | स्टेप डाउन सब्सिडियरी एरिना बिल्गीसयार सनाय वे टिकरेट एएस, तुर्की (Arena Bilgisayar Sanayi Ve Ticaret A.S., Turkey) ने 29 मिलियन डॉलर पर लेन-देन तय किया था और उम्मीद कर रहा है कि लेनदेन 30 नवंबर, 2021 तक पूरा हो जाएगा। ये लेनदेन ब्राइटस्टार टेलीकॉम्युनिकसियन डागिटिम लिमिटेड (Brightstar Telekomünikasyon Dagitim Ltd. Sti) के 100 प्रतिशत शेयरों की खरीदारी के लिए था।
आज इन स्टॉक्स पर रहे नजर
GCL Securities के रवि सिंघल की पसंद
Ashok Leyland: बेचें - ₹135, लक्ष्य - ₹120-₹111, स्टॉप लॉस - ₹140
ShareIndia के रवि सिंह की पसंद
Havells India: खरीदें -₹1375, लक्ष्य - ₹1400, स्टॉप लॉस - ₹1350
DLF: बेचें - ₹402, लक्ष्य - ₹390, स्टॉप लॉस - ₹410
LKP Securities के रोहित सिंगरे की पसंद
NRB Bearings: खरीदें-सीएमपी पर, लक्ष्य- ₹175, स्टॉप लॉस - ₹145.
08: 00 AM
बाजार की आज कैसी रह सकती है चाल
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और क्या हो रणनीति, इस सवाल का जवाब देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार इस समय तेज करेक्शन के दौर में प्रवेश कर चुका नजर आ रहा है। स्मॉलर और लार्जर टाइम फ्रेम के मुताबिक ओवर ऑल चार्ट पैटर्न कमजोर दिख रहा है। नियर टर्म में बाजार में अभी और कमजोरी देखने को मिल सकती है। हालांकि भारी गिरावट के बाद शॉर्ट टर्म में एक पुल बैक रैली की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बाद गिरावट का एक और दौर देखने को मिल सकता है। अगले कुछ हफ्तों में नीचे की तरफ निफ्टी में 17,000 -16,800 का स्तर देखने को मिल सकता है।
07: 52 AM
फोकस में FINO PAYMENTS BANK
SOCIETE GENERALE ने 4,62,468 शेयर बेचे। ये सौदा 401.48 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है। यानी SOCIETE GENERALE ने FINO PAYMENTS BANK के शेयर 401.48 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,62,468 इक्विटी शेयर बेचे है।
07: 48 AM
जेरोम पॉवेल दूसरी बार US FED के चेयरमैन बने
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दूसरी बार चेयरमैन बनाए गए जेरोम पॉवेल, बाइडेन के एलान के बाद डॉलर में मजूबती, लेकिन सोने की चमक घटी, COMEX GOLD 2 परसेंट टूटकर 1800 डॉलर के पास पहुंचा
07: 40 AM
आज होगी LATENT VIEW ANALYTICS की लिस्टिंग
Latent View Analytics के शेयरों की लिस्टिंग आज होने वाली है। यह ग्लोबल डेटा एनालिटिक्स कंपनी है। कंपनी का इश्यू प्राइस 197 रुपए है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 150% ऊपर हो सकती है। Paytm की खराब लिस्टिंग के बाद Latent View Analytics की दमदार लिस्टिंग से मार्केट सेंटीमेंट मजबूत हो सकते हैं।
Latent View Analytics के करीब 600 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था और यह 326 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसके साथ ही अब तक का सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला आईपीओ भी बन गया है। कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत, वाजिब वैल्यूएशन और ग्रोथ की अच्छी संभावना के चलते अधिकतर एनालिस्टों ने इस आईपीओ को पॉजिटिव रेटिंग दिए हैं।
07: 30 AM
VEDANTA में आज बड़ी ब्लॉक डील
VEDANTA के प्रोमोटर कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। करीब साढ़े 4% हिस्से के लिए आज ब्लॉक डील हो सकती है। कल की क्लोजिंग से 6.6% प्रीमियम पर 350 रुपए प्रति शेयर पर ऑफर प्राइस है।
07: 20 AM
SpiceXpress का IPO जल्द
Spicejet के CMD Ajay Singh की बड़ी मांग की है । उन्होंने कहा है कि एविएशन सेक्टर में टैक्स कम हो। CNBC-AWAAZ से EXCLUSIVE बातचीत में बोले- बड़े राज्य ATF पर VAT घटाएं। SpiceXpress का IPO भी जल्द लाने के संकेत दिए है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।