Share Market: BSE मंथली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स 148 प्वाइंट चढ़कर 74602 पर बंद हुआ तो निफ्टी ने फ्लैट क्लोजिंग ली। निफ्टी बैंक में हल्की गिरावट रही तो मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी थोड़ी प्रेशर दिखा। मेटल, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही साथ ही PSE, एनर्जी, फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। तो वहीं ऑटो, FMCG इंडेक्स में तेजी दिखी।
