ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट बनाने वाली भारत फोर्ज के शेयरों में 12 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म UBS के टारगेट प्राइस से मिला है। UBS ने शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग दोहराई है। टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1230 प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 11 प्रतिशत कम है। UBS ने कहा कि भारत फोर्ज के मैनेजमेंट का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में भी कंपनी की परफॉरमेंस कमजोर रहेगी। लेकिन चौथी तिमाही से सुधार की संभावना है।
