Get App

Veritas (India) के CFO राकेश भारुचा ने 17 नवंबर से दिया इस्तीफा

कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर अमित ए. चव्हाण ने घोषणा की कि राकेश भारुचा का कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा 17 नवंबर, 2025 से प्रभावी है।

alpha deskअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 2:54 PM
Veritas (India) के CFO राकेश भारुचा ने 17 नवंबर से दिया इस्तीफा

राकेश भारुचा ने Veritas (India) लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से 17 नवंबर, 2025 से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा अन्य पेशेवर और निजी रुचियों को आगे बढ़ाने के अपने निर्णय के कारण दिया है।

 

कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर अमित ए. चव्हाण ने घोषणा की कि भारुचा का कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (मुख्य प्रबंधकीय कर्मी) के पद से इस्तीफा 17 नवंबर, 2025 से प्रभावी है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें