Get App

Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बहार, निवेशकों की ₹4.44 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 6 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 610 अंक उछलकर एक बार फिर 74,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी उछलकर 22,500 के ऊपर बंद हुआ। यह इसका 2 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 4:30 PM
Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बहार, निवेशकों की ₹4.44 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 397.47 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 6 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 610 अंक उछलकर एक बार फिर 74,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी उछलकर 22,500 के ऊपर बंद हुआ। यह इसका 2 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नरमी और क्रूड ऑयल के दाम के 6-महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से निवेशकों का आज जोश हाई दिखा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.63 फीसदी और 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी मेटल, ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 609.87 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 74,340.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,544.70 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4.44 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 मार्च को बढ़कर 397.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 5 मार्च को 393.04 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.44 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें