Get App

Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 4 वजहों से लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी भी 25,200 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 490.16 अंक या 0.59% चढ़कर 82,743.62 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 162.9 अंक या 0.64% बढ़कर 25,245.20 के स्तर पर जा पहुंचा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 2:24 PM
Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 4 वजहों से लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी भी 25,200 के पार
Share Market Rise: आईटी सेक्टर में हाल की गिरावट के बाद निवेशकों ने फिर से दिलचस्पी दिखाई

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 490.16 अंक या 0.59% चढ़कर 82,743.62 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 162.9 अंक या 0.64% बढ़कर 25,245.20 के स्तर पर जा पहुंचा। खुदरा महंगाई के छह साल के निचले स्तर पर आने और ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों के चलतेनिवेशकों ने जमकर खरीदारी की।

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4% तक की तेजी देखने को मिली। आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे के 4 बड़े कारण-

1. रेपो रेट में कटौती की उम्मीद

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर जून में घटकर 2.1% पर आ गई। यह इसके पिछले महीने  मई 2025 में 2.82% और पिछले साल जून 2024 में 5.08% थी। नवंबर 2024 से ही खुदरा महंगाई दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रीह है। नेशनल स्टैटिस्टिकल्स ऑफिस (NSO) के मुताबिक, इस गिरावट का मुख्य कारण खाने-पीने से जुड़ी चीजों की कीमतों में आई कमी है। बेहतर मानसून के चलते फूड इंफ्लेशन घटा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें