Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 490.16 अंक या 0.59% चढ़कर 82,743.62 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 162.9 अंक या 0.64% बढ़कर 25,245.20 के स्तर पर जा पहुंचा। खुदरा महंगाई के छह साल के निचले स्तर पर आने और ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों के चलतेनिवेशकों ने जमकर खरीदारी की।