Credit Cards

Share Market: निवेशकों के ₹2.5 लाख करोड़ स्वाहा, यूएस फेड के फैसले से सहमा बाजार

Share Market Update: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार सहमे हुए दिखाई दिए। सेंसेक्स जहां 570 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 19,750 के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 2.5 लाख करोड़ डूब गए

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 318.06 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद गुरुवार 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार सहमे हुए दिखाई दिए। सेंसेक्स जहां 570 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 19,750 के नीचे आ गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 2.5 लाख करोड़ डूब गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली दिखी।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 570.60 अंक या 0.85 फीसदी गिरकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 152.25 अंक या 0.77% फीसदी नीचे आकर 19,749.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.45 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 सितंबर को घटकर 318.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 20 सितंबर को 320.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.45 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.45 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से सिर्फ 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे अधिक 1.47% की तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एशियन पेंट्स (Asian Paints), इंफोसिस (Infosys) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.59% से लेकर 0.99% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- EMS Investment Strategy: टूटते बाजार में भी तगड़ा लिस्टिंग गेन, अब क्या करें? मुनाफा निकाल लें या होल्ड?

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा हिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 2.01 फीसदी से लेकर 2.88 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,327 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,793 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,329 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,327 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 137 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 177 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 29 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।