Share Market Close: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 193 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 18,500 के नीचे आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.11% और 0.61% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 30,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार में रियल्टी, यूटिलिटी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट का रुख रहा।