Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 4 सितंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 203 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,200 के नीच बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट से बाजार को सपोर्ट मिला। इसके चलते निवेशकों को दिन भर में सिर्फ करीब 23,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट के चलते यहां भी शुरूआती कारोबार में तेज गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में बाजार दिन के निचले स्तर से खुद को संभालने में कामयाब रहा। आज के कारोबार के दौरान आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। दूसरी ओर फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।