Get App

शेयर बाजार में आज कैसे पलटा खेल? सेंसेक्स 2000 अंक ऊपर जाकर हुआ बंद, जानें कारण

Share Market Today: शेयर बाजार में आज क्या हुआ? सेंसेक्स पहले अचानक से 1200 अंक तक गिर गया। फिर दूसरे हाफ में उसमें खरीदारी शुरू हो गई। खरीदारी भी ऐसे सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 1900 उछलकर हरे निशान में बंद हुआ। शेयर बाजार में इस भारी उठापटक के पीछे क्या कारण रहे और आने वाले हफ्तों में बाजार की चाल कैसी रह सकती है? आइए एक्सपर्ट्स की मदद से इसे समझने की कोशिश करते हैं

Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:26 PM
शेयर बाजार में आज कैसे पलटा खेल? सेंसेक्स 2000 अंक ऊपर जाकर हुआ बंद, जानें कारण
Share Market Today: आज के भारी उठापटक के पीछे एक वजह Sensex का वीकली एक्सपायरी भी था

Share Market Today: शेयर बाजार में आज क्या हुआ? सेंसेक्स पहले अचानक से 1200 अंक तक गिर गया। फिर दूसरे हाफ में उसमें खरीदारी शुरू हो गई। खरीदारी भी ऐसे सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 2,000 अंक उछलकर हरे निशान में बंद हुआ। शेयर बाजार में इस भारी उठापटक के पीछे क्या कारण रहे और आने वाले हफ्तों में बाजार की चाल कैसी रह सकती है? आइए एक्सपर्ट्स की मदद से इसे समझने की कोशिश करते हैं।

सबसे पहले यह समझते हैं कि आखिर सेंसेक्स और निफ्टी में आज शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट क्यों आई? मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज शेयर बाजार खुलने से पहले इसके ऊपर काफी प्रेशर बन गया था। अमेरिका मार्केट लाल निशान में बंद हुए थे। गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही थी। यहां तक कि अधिकतर एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरावट यानी लाल निशान में खुले।

इसके अलावा FII की बिकवाली से जुड़ी चिंता ने भी बाजार को परेशान किया। 11 और 12 दिसंबर को यानी पिछले दो दिनों में FII ने भारतीय बाजार से करीब 4,572 करोड़ रुपये निकाले। इस बीच चीन ने एक बार फिर से अपनी इकोनॉमी को बेहतर बनाने के लिए राहत पैकेज जारी करने का वादा किया है। इस पैकेज में क्या-क्या शामिल होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सिर्फ इस वादे के चलते आज मेटल कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।

बाकी वजहों की बात करें तो भारतीय रुपया इस समय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे मार्केट परेशान दिखा। ब्रॉडर मार्केट में भी काफी मुनाफावसूली देखने को मिली क्योंकि स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 13 दिनों से ऊपर जा रहा था और अब इसमें दो दिनों से गिरावट आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें