Share Market Today: शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी आज 27 फरवरी को लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ लगातार 7वें दिन लाल निशान में रहा। वहीं सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.97 और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी तक टूट गए। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब हए। आज के कारोबार के दौरान इंडस्ट्रियल, रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर RBI के ऐलानों के चलते फाइनेंशियल शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली।
