Share Markets: ₹2.6 लाख करोड़ की कमाई! सेंसेक्स फिर 84000 के पार, लगातार चौथे दिन आई तेजी

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 जून को लगातार तीसरे दिन तगड़ी उछाल देखने को मिली। बुल्स गैंग बाजार पर बुरी तक हावी दिखे। सेंसेक्स 1,000.36 अंक या 1.21 फीसदी उछलकर 83,755.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 304.25 अंकों की छलांग लगाते हुए साल 2025 में पहली बार 25,500 का स्तर पार करके 25,549.00 पर क्लोजिंग दी

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 460.13 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 27 जून को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 303.03 अंकों की बढ़त के साथ 84,058.90 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88.80 अंकों की तेजी के साथ 25,637.80 पर बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब ₹2.6 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। इस पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इजराइल-ईरान के बीज सीजफायर और भारत-अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड होने की संभावना से बाजार में निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती दी।

सबसे अधिक खरीदारी ऑयल एंड गैस, मेटल और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट भी हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स शु्क्रवार को लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद हुए। इस पूरे हफ्ते निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 4 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में इस दौरान 2 फीसदी की तेजी आई।

निवेशकों ने ₹2.61 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 27 जून को बढ़कर 460.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 26 जून को 457.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट (Asian Paint) के शेयरों में 3.06 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), पावर ग्रिड (Power Grid), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.39 फीसदी से लेकर 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इटर्नल (Eternal), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और टाइटन (Titan) के शेयरों में 0.66 फीसदी से लेकर 1.13% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex248

2,257 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,165 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,257 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,752 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 164 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 52 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex248f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea Shares: फिर जोश में वोडाफोन आइडिया के शेयर, 4 दिन में 15% उछला भाव, अब आगे क्या?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।