Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 27 जून को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 303.03 अंकों की बढ़त के साथ 84,058.90 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88.80 अंकों की तेजी के साथ 25,637.80 पर बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब ₹2.6 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। इस पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इजराइल-ईरान के बीज सीजफायर और भारत-अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड होने की संभावना से बाजार में निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती दी।
