Share Market Today: शेयर बाजार में आज 12 जनवरी को जबरदस्त तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। निवेशकों ने बस एक दिन में 3 लाख करोड़ की बंपर कमाई की। इस की तेजी का सबसे बड़ा कारण आईटी शेयरों में उछाल रहा। इसके चलते सेंसेक्स ने जहां 847 अंक की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी पहली बार 21,900 के पार जाकर बंद हुआ। इंफोसिस और टीसीएस जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से बाजार में आज चौतरफा रैली दिखी। यहां तक कि ग्लोबल मार्केट के कमजोर मूड और अमेरिकी से महंगाई के आए ऊंचे आंकड़े भी निवेशकों के मूड को प्रभावित करने में फेल रहे।