Credit Cards

Macrotech Developers: ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट प्राइस तो 8% तक चढ़ा शेयर, 1 साल के नए हाई पर

Macrotech Developers के शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20% की बढ़त के साथ 1,356.30 रुपये है। सुबह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 1162.75 रुपये पर खुला। ब्रोकरेज jefferies ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 884 रुपये से बढ़ाकर 1290 रुपये कर दिया है। नया टारगेट प्राइस, 11 जनवरी को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 14 प्रतिशत ज्यादा है

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
Macrotech Developers ने पिछले 1 साल में 120 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है।

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Lodha Group) के शेयर में 12 जनवरी को 8 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की ओर से मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी गई है। इससे स्टॉक के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट बना और धड़ाधड़ खरीद होने लगी। सुबह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 1162.75 रुपये पर खुला। दिन के दौरान इसने पिछले बंद भाव से करीब 8.3 प्रतिशत की मजबूती देखी और 1225 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1208.40 रुपये पर सेटल हुआ।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20% की बढ़त के साथ 1,356.30 रुपये है। शेयर ने पिछले 1 साल में 120 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। जेफरीज का कहना है कि रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की बिक्री के लिए आउटलुक पॉजिटिव है। जमीन की कीमतें तीन वर्षों में दोगुनी हो गई हैं। लॉन्ग टर्म में Macrotech Developers के शेयर में उछाल आने का अनुमान है।

कितना कर दिया टारगेट प्राइस


संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 884 रुपये से बढ़ाकर 1290 रुपये कर दिया है। नया टारगेट प्राइस, 11 जनवरी को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 14 प्रतिशत ज्यादा है। Jefferies के एनालिस्ट्स के मुताबिक, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक की ओपनिंग मुंबई शहर में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, जिसका फायदा मैक्रोटेक डेवलपर्स को मिलेगा।  इस माह की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि दिसंबर 2023 तिमाही में उसकी प्रीसेल्स सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई। यह कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी तिमाही परफॉरमेंस है।

अयोध्या के आस्था के सफर में IRCTC ने पकड़ी रफ्तार, 1 महीने में 25% भागा शेयर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।