Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। महाराष्ट्र में BJP गठबंधन की भारी जीत और शॉर्ट-कवरिंग बढ़ने से निवेशकों का जोश हाई रहा। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 992 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 24,200 के पार बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 7.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट भी गुलजार रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.61 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.86 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल शेयरों में देखने को मिली।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 992.74 अंक या 1.25 फीसदी की छलांग लगाकर 80,109.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 314.65 अंक या 1.32 फीसदी उछलकर 24,221.90 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹7.14 लाख करोड़ कमाए
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार में आज की तेजी इतनी जबरदस्त की थी, बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 4.13 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर 1.82 फीसदी से लेकर 3.52 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) का शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) एशियन पेंट्स (Asian Paints) इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 0.37 फीसदी से 0.84% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,452 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,214 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,697 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,353 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 164 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 206 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 55 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 439.85 लाख करोड़ रुपये हो गया
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।