Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 27 सितंबर को अपने रिकॉर्ड स्तर को बचा पाने में विफल रहे और तार-चढ़ाव भरे कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 246 अंक टूट गया। वहीं निफ्ट गिरकर 26,200 के नीचे आ गया। सबसे अधिक बिकवाली मीडिया, बैंक और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। हालांकि ब्रॉडर इंडेक्स मजबूत बने रहे, जिसके चलते निवेशक आज भी शेयर बाजार से करीब 78,000 करोड़ का मुनाफा कमाने में कामयाब रहे। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके मेटल, ऑटो एंड गैस, फार्मा और ऑटो शेयरों में भी अच्छी तेजी रही।
