Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 24 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 67 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,750 के नीचे पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 43,000 करोड़ रुपये डूब गए। एनालिस्ट्स का कहना है कि किसी नए ट्रिगर की कमी और छुट्टियों के सीजन के चलते बाजार में वॉल्यूम कम रहा है, जिसके चलते बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार दिखा। हालांकि ब्रॉडर मार्केट हल्के हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान डिफेंस, ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी रही। दूसरी ओर मेटल और पावर शेयरों मे गिरावट का रुख रहा।