Get App

Share Market: शेयर बाजार में लौटी गिरावट, सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 11 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 398 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,900 के पास आ गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब सवा 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई

Vikrant singhअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 6:53 PM
Share Market: शेयर बाजार में लौटी गिरावट, सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़ डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 461.23 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 11 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 398 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,900 के पास आ गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब सवा 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। अमेरिका में आज देर शाम महंगाई से जुड़े आंकड़े आने वाले हैं। निवेशकों इससे पहले बाजार में कोई बड़ी पोजिशन लेने से बचते हुए दिखे। निफ्टी FMCG को छोड़ दें, तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 0.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 398.13 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 122.65 अंक या 0.49 फीसदी लुढ़ककर 24,918.45 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 सितंबर को घटकर 461.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 10 सितंबर को 463.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें