Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 11 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 398 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,900 के पास आ गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब सवा 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। अमेरिका में आज देर शाम महंगाई से जुड़े आंकड़े आने वाले हैं। निवेशकों इससे पहले बाजार में कोई बड़ी पोजिशन लेने से बचते हुए दिखे। निफ्टी FMCG को छोड़ दें, तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 0.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।
