शेयर बाजार में निवेशकों के ₹6.29 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स आखिरी घंटे में खरीदारी से 364 अंक उछला

Share Market Today: आखिरी घंटे में हुई भारी खरीदारी के चलते शेयर बाजार आज 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 364 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ऑटो और आईटी शेयरों में अच्छी बिकवाली दिखी

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 434.91 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: आखिरी घंटे में हुई भारी खरीदारी के चलते शेयर बाजार आज 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स करीब 364 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ऑटो और आईटी शेयरों में अच्छी बिकवाली दिखी। इसके अलावा मारुति सुजकी सहित कई हैवीवेट शेयर भी कमजोर तिमाही नतीजों के चलते दबाव में दिखे। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब सवा 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 80,369.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 127.70 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹6.29 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 29 अक्टूबर को घटकर 434.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 28 अक्टूबर को 441.20 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.29 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 5.13 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एनटीपीसी (NTPC), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 1.52 फीसदी से लेकर 3.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 4.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), सन फार्मा (Sun Pharma), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयरों में 1.53 फीसदी से 4.06% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex86

2,581 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,991 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,243 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,624 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 124 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 132 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 78 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex87

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Infosys Shares: 2% टूट गया इंफोसिस का शेयर, इस कारण बिकवाली का दबाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।