Share Market Today: शेयर बाजार ने शुक्रवार 16 अगस्त को भारी तेजी के साथ सप्ताह का अंत किया। अमेरिका में मंदी से जुड़े आशंकाएं कम होने के चलते निवेशक आज पूरे जोश में दिखे। सेंसेक्स जहां 1,330 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी उछलकर 24,500 के पार चल गया। इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में तेजी चौतरफा रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.8 और 1.7 फीसदी उछल गए। यहां तक बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी आईटी और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली।