Share Market Close: ग्लोबल बाजारों के कमजोर रुख और बैंकिंग व आईटी शेयरों में तेज बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार आज यानी सोमवार 20 मार्च को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 360 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 17,000 के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को एक दिन में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि कारोबार के सबसे अधिक गिरावट मेटल, कमोडिटी, आईटी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और टेक शेयरों में देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में भी यही स्थिति रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश 1.08% और 0.98% टूटकर बंद हुए।