Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 28 मई को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 230 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिली जुली चाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर टेलीकम्युनिकेशंस और इंडस्ट्रियल शेयरों में खरीदारी का रुख रहा।
