Get App

सेंसेक्स 239 अंक फिसला, स्मॉलकैप में चौथे दिन भी तेजी; निवेशकों ने एक दिन में ₹4000 करोड़ कमाए

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 28 मई को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 230 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिली जुली चाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है

Vikrant singhअपडेटेड May 28, 2025 पर 3:57 PM
सेंसेक्स 239 अंक फिसला, स्मॉलकैप में चौथे दिन भी तेजी; निवेशकों ने एक दिन में ₹4000 करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 443.69 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 28 मई को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 230 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिली जुली चाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर टेलीकम्युनिकेशंस और इंडस्ट्रियल शेयरों में खरीदारी का रुख रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,312.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 73.75 अंक या 0.30 फीसदी टूटकर 24,752.45 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 मई को बढ़कर 443.69 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 मई को 443.65 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें