Credit Cards

लोकसभा चुनाव के हर चरण के बाद शेयर बाजार में कम होती जाएगी गिरावट: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा, "मुझे बिल्कुल साफ दिख रहा है कि इस चुनाव में क्या होने वाला है। लोग सटीक चुनावी आंकड़ों को लेकर बहस कर सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीतते जाएंगे, वैसे ही बाजार में अस्थिरता भी कम होती जाएगी।"

अपडेटेड May 13, 2024 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर चुनाव परिणाम के बाद देश में निजी निवेश और बढ़ेगा

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का मानना है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के हर चरण बीतने के साथ शेयर बाजार (Share Market) में जारी अस्थिता कम हो जाएगी। उन्होंने सोमवार 13 मई को मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "मुझे बिल्कुल साफ दिख रहा है कि इस चुनाव में क्या होने वाला है। लोग सटीक चुनावी आंकड़ों को लेकर बहस कर सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीतते जाएंगे, वैसे ही बाजार में अस्थिरता भी कम होती जाएगी।"

बता दें कि लोकसभा चुनावों के बीच शेयर बाजार में अस्थिरता गिर गई है। सेंसेक्स और निफ्टी मई महीने में अब तक 2 फीसदी से अधिक गिर चुके है। बाजार में अस्थिरता का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स, VIX ने सोमवार को अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर 21.49 अंक पर पहुंच गया।

जयशंकर ने यह भी कहा कि उन्हें देश में निजी निवेश के प्रति अधिक उत्साह दिख रहा है और चुनाव परिणाम के बाद निवेश और मजबूत होगा। उन्होंने कहा, "मुझे निश्चित रूप से बहुत अधिक विदेशी निवेश आते दिख रहा है, लेकिन अभी निवेशक 4 जून के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद वे फैसला करेंगे।"


विदेश मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी को जोखिम से बचाने के लिए दुनिया इस समय उत्पादन के अधिक स्रोतों की तलाश कर रही है। जयशंकर ने कहा, "दुनिया आज सिर्फ एक जगह से उत्पादन नहीं चाहती है और अपने सप्लाई चेन को डायवर्सिफाई करने की तलाश में है। दुनिया अब ऐसे देशों की ओर देख रही है जहां सेमी-कंडक्टर चिप्स जैसी महत्वपूर्ण चीज बनाई जा सकती है।"

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ऐसा ही कहा था। शाह ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है और 4 जून को स्टॉक मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में पहले भी गिरावट आई है तो इसकी हलचल को सीधे चुनाव से जोड़ देना बुद्धिमानी नहीं है।

अमित शाह ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि किसी अफवाह की वजह से मार्केट फिसला हो। फिर उन्होंने कहा कि 4 जून से पहले खरीदारी कर लें क्योंकि मार्केट अपसाइड ब्लास्ट करने वाला है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़ें- Cera Sanitaryware Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।