Credit Cards

Shelter Pharma IPO Listing: खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे, 5% डिस्काउंट पर लिस्टिंग ने कराया तगड़ा घाटा

Shelter Pharma IPO Listing: इंसानों के साथ-जानवरों के लिए भी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली शेल्टर फार्मा (Shelter Pharma) के शेयरों की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसमें धुंआधार पैसे लगाए थे और उनका हिस्सा 22 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। जानिए कंपनी इससे मिले पैसों का इस्तेमाल कैसे करेगी

अपडेटेड Aug 23, 2023 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Shelter Pharma IPO Listing: शेल्टर फार्मा के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल यह इश्यू 15.25 गुना भरा था। आज इसकी बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग हुई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Shelter Pharma IPO Listing: इंसानों के साथ-जानवरों के लिए भी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली शेल्टर फार्मा (Shelter Pharma) के शेयरों की आज मार्केट में शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसमें धुंआधार पैसे लगाए थे और उनका हिस्सा 22 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। अब शेयरों की बात करें तो आईपीओ निवेशकों को यह 42 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी 39.97 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला और उनकी पूंजी लिस्टिंग पर 4.83 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर 37.98 रुपये (Shelter Pharma Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गए थे लेकिन फिर यह रिकवर होकर 41.96 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसी अपर सर्किट पर यह बंद भी हुआ है यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक मामूली घाटे में हैं।

    Shelter Pharma IPO की डिटेल्स

    शेल्टर फार्मा का 16.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 10-14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल यह इश्यू 15.25 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38.16 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए कंपनी को जो पैसे मिले हैं, उसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


    TVS Supply Chain IPO Listing: महज 5% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, जुटाए गए पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

    Shelter Pharma के बारे में डिटेल्स

    शेल्टर फार्मा (पूर्व नाम शेल्टर फार्मेसी) हर्बल प्रोडक्ट्स बनाती है जिसका इस्तेमाल इंसानों के साथ-साथ पोल्ट्री और जानवरों के लिए भी होता है। इंसानों के लिए यह लेमनेड बार्ली वाटर, शेरोलैक्स, बालदीपक और स्टोनिल टैबलेट्स बनाती है। वहीं जानवरों के लिए यह एग्रिकल पाउडर, लैक्टोकल जेल, शेलोडेक्स अल्ट्रा ओइंटमेंट बनाती है। इसका हेडक्वॉर्टर गुजरात के हिम्मतनगर में है। कंपनी के वित्तीय सेहत ती बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 23.88 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.84 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 5.78 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।