TVS Supply Chain IPO Listing: चेन्नई की टीवीएस चेन सॉल्यूशन्स (TVS Supply Chain Solutions) के आईपीओ की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री हुई है। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ की सफलता के बाद 197 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी 206.30 रुपये (TVS Supply Chain Listing) पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.72 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और फिसल गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 200.95 रुपये (TVS Supply Chain Share Price) पर बंद हुआ यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक पहले दिन महज 2 फीसदी मुनाफे में हैं।
TVS Supply Chain IPO के बारे में डिटेल्स
टीवीएस सप्लाई चेन का 880 करोड़ रुपये का आईपीओ 10-14 अगस्त के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 7.89 गुना भरा था जबकि क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का हिस्सा 1.37 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 2.44 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 2.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं।
इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी और इसकी सब्सिडियरी टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस सीएससी सिंगापुर का कर्ज चुकाने में करेगी। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंसालिडेटेड बेसिस पर इस पर 1989.62 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी होगा।
यह टीवीएस ग्रुप की कंपनी है जिसका नाम अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप हो चुका है। 16 वर्षों से अधिक समय से यह देश की कई इंडस्ट्रीज के साथ- साथ ग्लोबल मार्केट में भी सप्लाई चेन को मैनेज कर रही है। इसके चार बिजनेस वर्टिकल- सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स, मैनुफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 9,249.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,235.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष में इसे 41.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि उसके एक वित्त वर्ष पहले 2021-22 में कंपनी को 45.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।