Shoora Designs Shares: शूरा डिजाइंस के शेयरों ने मंगलवार 29 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार एंट्री की। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद शूरा डिजाइंस के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 100 फीसदी के अधिक भाव पर लिस्ट हुए। इसके साथ ही यह अगस्त में लिस्ट हुए SME IPO में तीसरी सबसे अधिक लाभ देने वाली कंपनी बन गई है। ओरियाना पावर इस लिस्ट में 169 फीसदी के रिटर्न क साथ पहले स्थान पर है। वहीं श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स 154 फीसदी के लाभ के साथ दूसरे स्थान पर है।
