Get App

Short Call : एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए खुलेंगे दरवाजे, Tata Chem और MOIL पर निवेशक की नजर, क्या है इनका मतलब?

Delhivery जून तिमाही में अपने लॉसेज काफी हद तक घटाने में सफल रही है। लेकिन, बाजार में अभी इस स्टॉक को लेकर जोश नहीं दिख रहा है। इसकी एक संभावित वजह यह हो सकती है कि इनवेस्टर्स की नजरें देल्हीवेरी के प्रदर्शन की जगह सेक्टर के डायनेमिक्स पर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 11:22 AM
Short Call : एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए खुलेंगे दरवाजे, Tata Chem और MOIL पर निवेशक की नजर, क्या है इनका मतलब?
स्टॉक के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की लिस्ट में शामिल होने की शर्तों पर फिर से विचार करेगा। इससे बाजार अनुमान लगा रहा है कि यह Avenue Supermarts के आखिरकार इस लिस्ट में जगह बनाने का संकेत है। 7 अगस्त को मार्केट से जुड़े WhatsApp ग्रुप में इस बारे में काफी चर्चा रही। और बड़ा रेजिस्टेंस 19665-19710/735 पर है।

SEBI ने कहा है कि वह किसी स्टॉक के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की लिस्ट में शामिल होने की शर्तों पर फिर से विचार करेगा। इससे बाजार अनुमान लगा रहा है कि यह Avenue Supermarts के आखिरकार इस लिस्ट में जगह बनाने का संकेत है। 7 अगस्त को मार्केट से जुड़े WhatsApp ग्रुप में इस बारे में काफी चर्चा रही। दरअसल, यह चर्चा पिछले महीने से ही जारी है। Short Call ने इस बारे में बताया था। अब तक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एफएंडओ की लिस्ट से बाहर होना मार्केट के लिए निराशाजनक रहा है। पैसिव फंड मैनेजमेंट के आलोचकों की दलील है कि यह इस बात का सबूत है कि अयोग्य (Undeserving) कंपनियां बेंचमार्क सूचकाकों का हिस्सा बन रही हैं, जबकि बुनियादी रूप से मजबूत कंपनियों की अनदेखी हो रही है।

अच्छे प्रदर्शन के बाद भी देल्हीवेरी को लेकर जोश नहीं

Delhivery जून तिमाही में अपने लॉसेज काफी हद तक घटाने में सफल रही है। लेकिन, बाजार में अभी इस स्टॉक को लेकर जोश नहीं दिख रहा है। इसकी एक संभावित वजह यह हो सकती है कि इनवेस्टर्स की नजरें देल्हीवेरी के प्रदर्शन की जगह सेक्टर के डायनेमिक्स पर हैं। अभी निवेशकों के चुनाव करने के लिए इस सेक्टर में कुछ अच्छी लॉजिस्टिक्स कंपनियां हैं। इसके अलावा Delhivery की ग्रोथ के आंकड़े इतने स्ट्रॉन्ग नहीं हैं कि निवेशक इसमें पैसा लगाने को मजबूर हो जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें