SEBI ने कहा है कि वह किसी स्टॉक के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की लिस्ट में शामिल होने की शर्तों पर फिर से विचार करेगा। इससे बाजार अनुमान लगा रहा है कि यह Avenue Supermarts के आखिरकार इस लिस्ट में जगह बनाने का संकेत है। 7 अगस्त को मार्केट से जुड़े WhatsApp ग्रुप में इस बारे में काफी चर्चा रही। दरअसल, यह चर्चा पिछले महीने से ही जारी है। Short Call ने इस बारे में बताया था। अब तक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एफएंडओ की लिस्ट से बाहर होना मार्केट के लिए निराशाजनक रहा है। पैसिव फंड मैनेजमेंट के आलोचकों की दलील है कि यह इस बात का सबूत है कि अयोग्य (Undeserving) कंपनियां बेंचमार्क सूचकाकों का हिस्सा बन रही हैं, जबकि बुनियादी रूप से मजबूत कंपनियों की अनदेखी हो रही है।