मार्केट की नजरें आज (22 अक्टूबर) हुंडई मोटर के शेयरों की लिस्टिंग पर थीं। यह इंडियन स्टॉक मार्केट का सबसे बड़ा आईपीओ था। हुंडई ब्रांड की पहचान इंडिया में घर-घर में है। इसके बावजूद इस आईपीओ को इनवेस्टर्स खासकर रिटेल इनवेस्टर्स का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इसके शेयरों के लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक फ्लैट रही। शेयर 1.5 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। इससे निवेशकों के लिए लिस्टिंग गेंस का कोई मौका नहीं मिला। शायद रिटेल इनवेस्टर्स को इसका अंदाजा पहले से था।