IT कंपनियों के बारे में खराब खबरें आ रही हैं। Infosys के चौथी तिमाही के नतीजों ने निराश किया है। आने वाले समय में आईटी शेयरों के लिए समय अच्छा नहीं दिख रहा है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि बाजार को इसका अंदाजा नहीं था। FY23 में मैनेजमेंट की कमेंट्री ज्यादातर पॉजिटिव होने के बावजूद इनवेस्टर्स पहले से सावधानी बरत रहे थे। गुरुवार को TCS के शेयरों में 2 फीसदी से कम गिरावट देखने को मिली। हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को लेकर बेयरिश व्यू दिए थे। लेकिन, इंफोसिस के नतीजे आ जाने के बाद मार्केट को बड़ी आईटी कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में भी तेज गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए।
