Get App

Short Call: क्या आरबीआई 9 अक्टूबर को चौंकाने वाला ऐलान कर सकता है? जानिए Bandhan Bank और Macrotech Developers क्यों सुर्खियों में हैं

आरबीआई की मॉनेटी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 7 अक्टूबर को शुरू हो गई है। इसके नतीजे 9 अक्टूबर को आएंगे। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करने के बाद निगाहें आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी पर लगी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 11:01 AM
Short Call: क्या आरबीआई 9 अक्टूबर को चौंकाने वाला ऐलान कर सकता है? जानिए Bandhan Bank और Macrotech Developers क्यों सुर्खियों में हैं
मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर 6 अक्टूबर को 0.7 फीसदी चढ़कर 1,181 रुपये पर बंद हुआ।

ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई दिसंबर की अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक में इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अक्टूबर की एमपीसी की बैठक में केंद्रीय बैंक के रुख (stance) में बदलाव दिख सकता है। 7 अक्टूबर को एमपीसी की बैठक शुरू हो गई है। इसके नतीजे 9 अक्टूबर को आएंगे। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने के बाद यह एमपीसी की पहली बैठक है। फेड के इंटरेस्ट रेट घटाने के बाद इंडिया सहित दूसरे देशों में इंटरेस्ट में कमी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

RBI इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) घटाने से पहले इकोनॉमी से जुड़े कई डेटा को ध्यान में रखेगा। इनमें जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) का डेटा भी शामिल है। पहली तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ आरबीआई के 7 फीसदी अनुमान से 30 बेसिस प्वाइंट्स कम था। कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ, ऑटो सेल्स और सीमेंट की सेल्स के डेटा से भी इकोनॉमी में थोड़ी सुस्ती के संकेत मिले हैं। इसमें लंबे समय से इंटरेस्ट रेट के हाई बनाने का कुछ हाथ हो सकता है। लेकिन, प्राइवेट सेक्टर में पूंजीगत खर्च और एक्सपोर्ट में सुस्ती को लेकर सवाल खड़े होते हैं। उधर, ग्रामीण इलाकों में लोगों की इनकम नहीं बढ़ रही है।

चीन में सरकार और केंद्रीय बैंक ने इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई बड़े उपाय किए हैं। अगर चीन की इकोनॉमी की सेहत सुधरती है तो यह ग्लोबल इकोनॉमी के लिए अच्छा होगा। हालांकि, चीन के स्टॉक्स मार्केट्स में आई तेजी के बाद विदेशी फंडों ने इंडिया में बिकवाली की है। सवाल है कि ऐसे हालात में आरबीआई का रुख क्या होगा? क्या वह हालात पर नजर रखते हुए इंतजार करना चाहेगा? क्या एमपीसी के नए सदस्यों की राय अलग होगी? क्या उनकी आवाज सुनी जाएगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमें 9 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा।

Macrotech Developers

सब समाचार

+ और भी पढ़ें