पिछले हफ्ते स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों ने रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए। इसकी वजह अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में उम्मीद से ज्यादा कमी है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने से एशिया खासकर इंडिया में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। बीते हफ्ते के आखिरी दिन प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली। इसके बावजूद लगातार तीसरे हफ्ते मार्केट चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन, विदेशी निवेशकों का निवेश जारी रहने के लिए वैल्यूएशन का सही लेवल पर आना जरूरी है। यह तभी होगा जब कंपनियों की अर्निंग्स बढ़ेगी। दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है।