Get App

Short Call: इस वजह से प्रॉफिट ग्रोथ पर रहेंगी मार्केट की करीबी नजरें, जानिए PB Fintech और Amara Raja Energy क्यों सुर्खियों में हैं

बीता हफ्ता मार्केट के लिए अच्छा रहा। सिर्फ हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। अब नजरें दूसरी तिमाही की कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ पर होगी। अगर प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी रहती है तो वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलेगा, क्योंकि हाई वैल्यूएशन को लेकर मार्केट में चिता है। इंडियन मार्केट्स दुनिया में सबसे महंगे हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 10:10 AM
Short Call: इस वजह से प्रॉफिट ग्रोथ पर रहेंगी मार्केट की करीबी नजरें, जानिए PB Fintech और Amara Raja Energy क्यों सुर्खियों में हैं
अमारा राजा एनर्जी के शेयर 27 सितंबर को 4.6 फीसदी के उछाल के साथ 1,392 रुपये पर बंद हुए।

पिछले हफ्ते स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों ने रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए। इसकी वजह अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में उम्मीद से ज्यादा कमी है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने से एशिया खासकर इंडिया में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। बीते हफ्ते के आखिरी दिन प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली। इसके बावजूद लगातार तीसरे हफ्ते मार्केट चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। लेकिन, विदेशी निवेशकों का निवेश जारी रहने के लिए वैल्यूएशन का सही लेवल पर आना जरूरी है। यह तभी होगा जब कंपनियों की अर्निंग्स बढ़ेगी। दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है।

एनालिस्ट्स का कहना है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनियों के प्रॉफिट में अच्छी वृद्धि दिख सकती है। इसकी वजह यह है कि पहली तिमाही में कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ (Profit Growth) कोविड के बाद सबसे कम रही। पहली तिमाही में बीते चार सालों में सबसे ज्यादा अर्निंग्स डाउनग्रेड देखने को मिले। एनालिस्ट्स का कहना है कि मुश्किल वक्त को हम पीछे छोड़ चुके हैं। मानसून की प्रगति अच्छी है। ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रकवरी है। रॉ मैटेरियर की कीमतों में नरमी है और मॉनसून काबू में आ रहा है। ऐसे में कंपनियों के प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है।

Accenture ने FY25 के लिए अपना रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया है। इससे इंडियन आईटी कंपनियों के लिए उम्मीद की किरण जगी है। ब्रोकरेज फर्मों ने कंसल्टिंग से आईटी कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ने का अनुमान जताया है। इसकी वजह यह है कि कंपनियों के खर्च में वृद्धि की उम्मीद है। इस बीच नजरें दूसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजों पर होगी। चूंकि, इंडियन मार्केट्स अभी दुनिया में सबसे महंगे हो चुके हैं। ऐसे में काफी कुछ दूसरी तिमाही में कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ पर निर्भर करेगा।

PB Fintech

सब समाचार

+ और भी पढ़ें