स्टॉक मार्केट 30 अगस्त को लगातार 12वें दिन तेजी के साथ खुले। निफ्टी 50 नई उंचाई पर पहुंच गया है। स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों का प्रदर्शन बेंचमार्क सूचकांकों (निफ्टी 50 और सेंसेक्स) से अच्छा रहा है। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) और गैर-संस्थागत निवेशक उन शेयरों को खरीद रहे हैं, जो विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) और प्रमोटर्स बेच रहे हैं। बीते पांच सालों की बात करें तो दिसंबर 2019 से जून 2014 के बीच निफ्टी 50 में प्रमोटर्स की औसत शेयरहोल्डिंग 240 बेसिस प्वाइंट्स घटी है, जबकि एफआईआई की शेयरहोल्डिंग 120 बेसिस प्वाइंट्स कम हुई है। उधर, निफ्टी 50 में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 460 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ी है। रिटेल पार्टिसिपेशन भी बढ़ा है। लेकिन, इसकी रफ्तार डीआईआई के मुकाबले कम रही है।