SBI Life Share Price: ढहते मार्केट में भी 9% चढ़ा शेयर, इस टारगेट प्राइस पर लगाएं पैसे

SBI Life Share Price: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजों ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों की चमक बढ़ाई है। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी एसबीआई लाइफ के शेयर रॉकेट बन गए। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए कि एसबीआई लाइफ के लिए मार्च तिमाही कैसी रही और शेयरों को लेकर आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
मार्च तिमाही में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.3% उछलकर ₹813.5 करोड़ पर पहुंच गया।

SBI Life Share Price: एसबीआई लाइफ इश्योंरेस के शेयरों आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए हैं। मार्च तिमाही के नतीजे पर शेयरों की धड़ाधड़ खरीदारी होने लगी जिसके चलते भाव 9.5 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट ने भी दबाव बनाया तो यह थोड़ा नीचे आया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1691.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.58 फीसदी उछलकर 1763.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

SBI Life Q4 Results की खास बातें

मार्च तिमाही में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.3% उछलकर ₹813.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान प्रीमियम से नेट इनकम 5% गिरकर ₹23,861 करोड़ पर आ गया लेकिन पहले साल का प्रीमियम 7.3% बढ़कर ₹4,858.7 करोड़ पर पहुंच गया। रिन्यूअल प्रीमियम भी 12.9% बढ़कर ₹14,680.3 करोड़ पर पहुंच गया। दूसरी तरफ सिंगल प्रीमियम इनकम तेजी से 42.1% गिरकर ₹4,462.5 करोड़ पर आ गया। नेट कमीशन 17.2% बढ़कर ₹998 करोड़ पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई लाइफ का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 15% बढ़कर ₹4.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने डेट और इक्विटी का रेश्यो 61:39 बरकरार रखा है जिसमें से डेट पोर्टफोलियो का 94 फीसदी हिस्सा AAA-रेटेड और सोवरेन इंस्ट्रूमेंट्स में लगा हुआ है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एसबीआई लाइफ के शेयरों ने पिछले साल तीन ही महीने में फटाफट 48 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 1307.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 48.05 फीसदी उछलकर 3 सितंबर 2024 को 1935.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 13 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से किसी ने इसे सेल रेटिंग नहीं दी है। हाइएस्ट टारगेट प्राइस 2500 रुपये है।

SBI Life Q4 Results: मार्च तिमाही में प्रीमियम से इनकम 5% घटी, मुनाफे में इजाफा

Waaree Energies Share Price: लॉक-इन खत्म, शेयर धड़ाम, 8% की भारी गिरावट, अब आगे ये है रुझान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।