रियल एस्टेट कंपनी का शेयर 7% उछला, पुणे में किया बड़ा समझौता, ₹750 करोड़ आ सकता है रेवेन्यू

Shriram Properties Share price: श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयरों में आज 30 अक्टूबर को 7 प्रतिशत तक की तूफानी तेजी आई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने पुणे में एक प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी को इस प्रोजेक्ट्स से करीब 750 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।

अपडेटेड Oct 30, 2024 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
Shriram Properties Shares: पिछले एक महीने में शेयर में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई थी

Shriram Properties Share price: श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयरों में आज 30 अक्टूबर को 7 प्रतिशत तक की तूफानी तेजी आई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने पुणे में एक प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी को इस प्रोजेक्ट्स से करीब 750 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। सुबह 9.56 बजे के करीब, श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर एनएसई पर 108.99 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि आज की बढ़त को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से यह शेयर दबाव में कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में इसमें करीब 15 फीसदी की गिरावट आई थी।

कंपनी ने यह ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA), पुणे के उंद्री स्थित एक छह एकड़ की जमीन के लिए किया है। कंपनी की योजना इस लैंड पार्सल में 650 से अधिक अपार्टमेंट के साथ-साथ कुछ रिटेल और कमर्शियल स्पेस विकसित करने की है, जिसमें कुल बिक्री लायक एरिया 10 लाख स्क्वायर फीट से अधिक है, जिसका कंस्ट्रक्शन अगले 4 सालों में किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, "इस परियोजना से 700-750 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल होने की संभावना है और हमारा लक्ष्य इसे वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में शुरू करना है।"


श्रीराम प्रॉपर्टीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुरली मलयप्पन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "यह निवेश हमारी ग्रोथ को बढ़ाने और एसेट-लाइट रणनीति के मुताबिक है। पुणे के प्रॉपर्टी मार्केट में अभी काफी संभावनाएं हैं, और हम श्रीराम जैसे अच्छे से स्थापित ब्रांडों के लिए महत्वपूर्ण क्षमता को पहचानते हैं।"

जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास 42 प्रोजेक्ट्स की एक मजबूत पाइपलाइन है। इसमें 4.2 करोड़ स्क्वायर फीट से अधिक बिक्री लायक एरिया है। इसमें से भी 26 परियोजनाओं पर काम चालू हैं और इनके पास 2.43 करोड़ स्क्वायर फीट बिक्री लायक एरिया है।

यह भी पढ़ें- पैराशूट बनाने वाली कंपनी का शेयर 9% उछला, नतीजों से एक्सपर्ट्स खुश, कहा- ₹800 तक जा सकता है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।