Siemens India ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसके एलवी मोटर्स बिजनेस को एक सब्सिडियरी (Privately Owned) को बेचने के बोर्ड के प्रस्ताव को माइनॉरिटी शेयरधारकों ने नामंजूर कर दी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला था। लेकिन, अगले दिन यानी 1 अगस्त को शेयर में 2 फीसदी गिरावट आई। कंपनी के एलवी बिजनेस का क्या होगा, इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में फंड मैनेजर्स का रुख इस शेयर को लेकर मिलाजुला है। इस शेयर के बारे में ज्यादातर एनालिस्ट्स ने जो टारगेट प्राइस दिए हैं, वह शेयर के करेंट प्राइस से ज्यादा है।