Get App

एक तरफ खराब गवर्नेंस तो दूसरी ओर शेयरों में तेजी, क्या करें Siemens के इनवेस्टर्स?

पिछले कई सालों से सीमेंस की तरफ से की गई डील पर सवाल उठते रहे हैं। कंपनी ने ऐसी वैल्यूएशंस पर डील की है, जो इसकी जर्मन पेरेंट कंपनी के लिए फायदेमंद रहे हैं। लेकिन, ये इंडिया में सीमेंस इंडिया के शेयरधारकों के हित के खिलाफ रहे हैं। सीमेंस इंडिया शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 11:35 AM
एक तरफ खराब गवर्नेंस तो दूसरी ओर शेयरों में तेजी, क्या करें Siemens के इनवेस्टर्स?
2 अगस्त को सीमेंस के शेयरों पर दबाव देखने को मिला। सुबह 10:56 बजे कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,852 रुपये था। हालांकि, पिछले छह महीने में इस शेयर ने 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Siemens India ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसके एलवी मोटर्स बिजनेस को एक सब्सिडियरी (Privately Owned) को बेचने के बोर्ड के प्रस्ताव को माइनॉरिटी शेयरधारकों ने नामंजूर कर दी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला था। लेकिन, अगले दिन यानी 1 अगस्त को शेयर में 2 फीसदी गिरावट आई। कंपनी के एलवी बिजनेस का क्या होगा, इस बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में फंड मैनेजर्स का रुख इस शेयर को लेकर मिलाजुला है। इस शेयर के बारे में ज्यादातर एनालिस्ट्स ने जो टारगेट प्राइस दिए हैं, वह शेयर के करेंट प्राइस से ज्यादा है।

एलवी मोटर्स बिजनेस का फैसला माइनॉरिटी निवेशकों को पसंद नहीं आया

सीमेंस इंडिया के बोर्ड ने 19 मई को कंपनी के लो वोल्टेज मोटर्स डिवीजन को एक प्राइवेट कंपनी को बेचने के प्रस्ताव को एप्रूव कर दिया था। यह डील 2,200 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर हुई। कंपनी का यह फैसला निवेशकों को पसंद नहीं आया। फंड मैनेजर्स भी इस फैसले से निराश दिखे। इस डील को माइनॉरिटी शेयरधारकों के साथ धोखे के रूप में देखा गया। यही वजह थी कि 22 मई को सीमेंस इंडिया के शेयर में 10 फीसदी गिरावट आई थी। ज्यादातर एनालिस्ट्स ने इस डील को माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के हित के खिलाफ बताया। उन्होंने इस शेयर के टारगेट प्राइस घटा दिए। कंपनी की रेटिंग में भी कमी की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें