मार्केट ब्रेड्थ में जोरदार सुधार से संकेत मिलता है कि भारतीय इक्विटी बाजारों को लेकर निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हो रहा है। अप्रैल में, बीएसई में लिस्टेड सभी शेयरों का एडवांस-डिक्लाइन रेशियो (बढ़ने वाले शेयरों के मुकाबले गिरने वाले शेयर) औसतन 1.26 रहा जो जून 2024 के बाद का उच्चतम स्तर है। यह सेक्टरों में व्यापक आधार पर आए सुधार का संकेत है। यह लगातार दूसरा महीना है जब यह रेशियो एक से ऊपर रहा है।
