Get App

Silky Overseas IPO Listing: लिस्टिंग के बाद शेयर बेचने की होड़, लगा 5% लोअर सर्किट, निवेशकों का सारा मुनाफा साफ

Silky Overseas IPO Listing: सिल्की ओवरसीज के शेयर सोमवार 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 6% की मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने एक्सचेंज पर 161 रुपये के भाव के साथ एंट्री की, जो इसके 171 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 6.2 फीसदी अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस होम टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते शेयर का भाव पर 5% तक लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:44 AM
Silky Overseas IPO Listing: लिस्टिंग के बाद शेयर बेचने की होड़, लगा 5% लोअर सर्किट, निवेशकों का सारा मुनाफा साफ
Silky Overseas IPO listing: सिल्की ओवरसीज की लिस्टिंग ग्रे मार्केट उम्मीदों से कम रही

Silky Overseas IPO Listing: सिल्की ओवरसीज के शेयर सोमवार 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 6% की मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने एक्सचेंज पर 161 रुपये के भाव के साथ एंट्री की, जो इसके 171 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 6.2 फीसदी अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस होम टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते शेयर का भाव पर 5% तक लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया। फिलहाल कंपनी के शेयर 162.45 रुपये पर अपनी लोअर सर्किट पर लॉक थे, जो इसकी आईपीओ प्राइस से महज 1 फीसदी की बढ़त है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम से पीछे रही लिस्टिंग

सिल्की ओवरसीज की लिस्टिंग ग्रे मार्केट उम्मीदों से कम रही। लिस्टिंग से पहले, इसके अनलिस्टेड शेयर 182 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि इश्यू प्राइस से 21 रुपये या 13% प्रीमियम दिखा रहे थे। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद थी कि लिस्टिंग और भी बेहतर होगी।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

सिल्की ओवरसीज के IPO को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 153 से 161 रुपये था। इसका लॉट साइज 800 शेयरों का था। कंपनी ने कुल 10.1 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में इसे 18.98 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी। कुल मिलाकर इश्यू 169.93 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें