Silky Overseas IPO Listing: सिल्की ओवरसीज के शेयर सोमवार 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 6% की मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने एक्सचेंज पर 161 रुपये के भाव के साथ एंट्री की, जो इसके 171 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 6.2 फीसदी अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस होम टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते शेयर का भाव पर 5% तक लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया। फिलहाल कंपनी के शेयर 162.45 रुपये पर अपनी लोअर सर्किट पर लॉक थे, जो इसकी आईपीओ प्राइस से महज 1 फीसदी की बढ़त है।
