क्या निवेशक अब शेयर बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं? क्या SIP निवेशकों का भरोसा टूट रहा है? आंकड़े तो कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं! फरवरी में SIP स्टॉपेज रेशियो 122% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जो दिखाता है कि जितने नए SIP शुरू हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग अपनी SIP बंद कर रहे हैं या उन्हें जारी नहीं रख पा रहे। जनवरी में यही आंकड़ा 109% था, जबकि दिसंबर में 83% के करीब था। यानी, हर महीने SIP बंद करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फरवरी में एक्टिव SIP खातों की संख्या 44.56 लाख थी, जबकि बंद खातों की संख्या बढ़कर 54.70 लाख हो गई।