Get App

स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में अभी 30% की और आ सकती है गिरावट, एक्सपर्ट्स बोले- 'अभी न करें खरीदारी'

Share Market Crash: शेयर बाजार में मगंलवार 11 फरवरी को भारी गिरावट देखी गई। निवेशकों को सबसे अधिक झटका छोटे और मझोले शेयरों ने दिया, जो करीब 3.5 फीसदी तक लुढ़क गए। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इस साल अब तक क्रमशः 11.29% और 14.6% गिर चुके हैं। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में इस दौरान सिर्फ 2.91 फीसदी की गिरावट आई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 6:04 PM
स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में अभी 30% की और आ सकती है गिरावट, एक्सपर्ट्स बोले- 'अभी न करें खरीदारी'
मिराए एसेट शेयरखान के संजीव होता का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट जल्द थमने की उम्मीद कम है

Smallcap-Midcap Stocks: शेयर बाजार में मगंलवार 11 फरवरी को भारी गिरावट देखी गई। निवेशकों को सबसे अधिक झटका छोटे और मझोले शेयरों ने दिया, जो करीब 3.5 फीसदी तक लुढ़क गए। इन शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं, कमजोर तिमाही नतीजे और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया है। जिसके चलते इन शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इस साल अब तक क्रमशः 11.29% और 14.6% गिर चुके हैं। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में इस दौरान सिर्फ 2.91 फीसदी की गिरावट आई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से बड़ी कंपनियों यानी लार्जकैप शेयरों में की गई भारी बिकवाली से उनके वैल्यूएशन अब उचित स्तर पर आ चुके हैं। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर का वैल्यूएशन अभी भी ऊंचा बना हुआ है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में छोटे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट HBL इंजीनियरिंग, स्वान एनर्जी और एम्बर एंटरप्राइजेज में देखी गई, जो 12% तक गिर गए। वहीं, मिडकैप शेयरों में PB फिनटेक, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और ओबेरॉय रियल्टी को 8% तक का नुकसान हुआ।

एक्सपर्ट्स की राय: अभी 30% और गिर सकते हैं शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें