Smallcap-Midcap Stocks: शेयर बाजार में मगंलवार 11 फरवरी को भारी गिरावट देखी गई। निवेशकों को सबसे अधिक झटका छोटे और मझोले शेयरों ने दिया, जो करीब 3.5 फीसदी तक लुढ़क गए। इन शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं, कमजोर तिमाही नतीजे और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया है। जिसके चलते इन शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इस साल अब तक क्रमशः 11.29% और 14.6% गिर चुके हैं। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में इस दौरान सिर्फ 2.91 फीसदी की गिरावट आई है।