Get App

Smallcap Stocks: 7 दिन में 49% उछला यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी बोली – हमें नहीं पता वजह

Jai Corp Shares: स्मॉलकैप कंपनी जय कॉर्प के शेयरों में पिछले 7 दिनों में 49 प्रतिशत तक की भारी तेजी आई। इन 7 दिनों में से 6 दिन कंपनी के शेयर हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि हाल के दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में इतना बड़ा उतार-चढ़ाव क्यों आया है, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 7:21 PM
Smallcap Stocks: 7 दिन में 49% उछला यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी बोली – हमें नहीं पता वजह
Jai Corp Shares: हालिया तेजी के बावजूद यह स्टॉक अब भी साल 2025 में अब तक करीब 44% नीचे है

Jai Corp Shares: स्मॉलकैप कंपनी जय कॉर्प के शेयरों में पिछले 7 दिनों में 49 प्रतिशत तक की भारी तेजी आई। इन 7 दिनों में से 6 दिन कंपनी के शेयर हरे निशान में बंद हुआ। आज 8 सितंबर को भी कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 11.07 प्रतिशत उछलकर 178 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि हाल के दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में इतना बड़ा उतार-चढ़ाव क्यों आया है, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

रिपोर्टों के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंजों ने जय कॉर्प से उसके शेयरों में हालिया उछाल को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। कंपनी ने इसके जवाब में NSE को भेजे एक बयान में कहा, "हमारे पास फिलहाल संचालन या परफॉर्मेंस से जुड़ा ऐसा कोई अपडेट या घोषणा नहीं है जो शेयर की कीमत पर असर डाल सकती हो।"

निगरानी में आया स्टॉक

इस बीच स्टॉक एक्सचेंजों ने जय कॉर्प के शेयर को अतिरिक्त निगरानी उपाय यानी एडिशनल सर्विसांल मेजर स्टेज-1 में डाल दिया है। यह नियम उन शेयरों पर लागू होता है जिनमें 15 ट्रेडिंग दिनों में 40% या उससे अधिक का उतार-चढ़ाव दर्ज हो, या जहां टॉप 25 क्लाइंट्स का ट्रेडिंग वॉल्यूम कुल लेनदेन के 30% से ज्यादा हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें