स्मॉलकैप शेयरों में तूफानी तेजी, लगातार चौथे दिन चढ़ा इंडेक्स, 12% तक उछला इन शेयरों का भाव

Smallcap stocks: स्मॉलकैप शेयरों में गुरुवार 5 जून को को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। इस हफ्ते के शुरुआती तीन दिन में ही इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹17,000 करोड़ से अधिक बढ़ चुका है। आज की तेजी के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने के संकेत हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन, इस सप्ताह अब तक बेंचमार्क निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर रहा है

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
Smallcap stocks: ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों में आज करीब 12% तक की तेजी देखने को मिली

Smallcap stocks: स्मॉलकैप शेयरों में गुरुवार 5 जून को को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। इस हफ्ते के शुरुआती तीन दिन में ही इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹17,000 करोड़ से अधिक बढ़ चुका है। आज की तेजी के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने के संकेत हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन, इस सप्ताह अब तक बेंचमार्क निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर रहा है।

इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी सबसे अधिक तेजी-

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions): यह फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी है। स्मॉलकैप इंडेक्स में आज सबसे तेज उछाल इसी शेयर में देखी गई। कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 12% चढ़कर 408 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस शेयर में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 10 दिन के औसत से 4 गुना अधिक रहा।

डेटा पैटर्न्स (Data Patterns): इस डिफेंस स्टॉक में भी 6% से अधिक की तेजी देखी गई और इसका भाव 3,171 रुपये तक पहुंच गया। हाल के दिनों में जियोपॉलिटिकल तनावों के बीच डिफेंस सेक्टर में निवेशकों की रुचि बढ़ी है।


वेल्सपन कॉरपोरेशन (Welspun Corporation): कंपनी को मिडिल ईस्ट में एक विदेशी प्रोजेक्ट के लिए 50 किलोमीटर LSAW पाइप और बेंड्स की सप्लाई का दोबारा ऑर्डर मिला, जिससे इसका शेयर 5.6% तक उछल गया।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE): डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 5% की उछाल देखी गई और यह 3,532 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में कुछ ग्लोबल सहयोग की घोषणा की है, जिससे इसमें तेजी आई।

इन शेयरों में भी दिखी शानदार तेजी

जिन अन्य स्मॉलकैप शेयरों में आज के कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली, उनमें वेलस्पन लिविंग, RITES, एंजेल वन, रेलटेल कॉरपोरेशन, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, लॉरेस लैब्स, CDSL, MCX, NBCC, जुपिटर वैगन्स, कैस्ट्रॉल इंडिया, सैगिलिटी इंडिया, रिलायंस पावर, BEML आदि शामिल हैं।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट्स निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च), अजीत मिश्रा ने कहा, “हाल के दिनों में स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है, जो घरेलू फंड फ्लो और सेंटीमेंट से प्रेरित है। लेकिन अब कई शेयर लार्जकैप की तुलना में काफी महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं। आगे की तेजी इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनियों के कमाई के आंकड़े कैसे सामने आते हैं।”

उन्होंने कहा कि चुनिंदा कंपनियां, जिनकी फंडामेंटल्स मजबूत हैं और लंबी अवधि की ग्रोथ की क्षमता है, उनमें अभी भी मौके मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- 60% तक बढ़ सकते हैं ये 4 डिफेंस और इंजीनियरिंग शेयर, जेफरीज ने दी "Buy" की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।