Get App

Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 5वें दिन तेजी, 10% तक उछल गया इन शेयरों का भाव

Smallcap Index: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आज 29 मई को जोरदार तेजी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 17,868 के आसपास पहुंच गया। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है, जब स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखी गई है। दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 3:49 PM
Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 5वें दिन तेजी, 10% तक उछल गया इन शेयरों का भाव
Smallcap Index: वेल्सपन कॉर्प के शेय 10 प्रतिशत से अधिक उछलकर 897 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए

Smallcap Index: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आज 29 मई को जोरदार तेजी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 17,868 के आसपास पहुंच गया। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है, जब स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखी गई है। ध्यान दिए जाने वाली बात यह है कि शेयर बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद स्मॉलकैप शेयरों में तेजी जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

मिडकैप शेयरों में भी हल्की तेजी

Nifty Midcap 100 इंडेक्स में 0.15% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, एक दिन पहले मिडकैप इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली थी जबकि स्मॉलकैप शेयरों ने मजबूती दिखाई थी। बजाज ब्रोकिंग ने बताया, "निफ्टी मिडकैप एक दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था। चुनिंदा सेक्टर्स में बेहतर कमाई की संभावनाओं के चलते स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेंचमार्क्स को पीछे छोड़ा है।"

टॉप गेनर्स में ये शेयर रहे सबसे आगे

स्मॉलकैप इंडेक्स में आज सबसे अधिक तेजी वेल्सपन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में देखने को मिली, जो 10 प्रतिशत से अधिक उछलकर 897 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा लगभग तीन गुना बढ़कर 698 करोड़ रुपये होने के बाद आई। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 12 प्रतिशत से अधिक घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें