निफ्टी -बैंक निफ्टी पर कैसी होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति? इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा है 1 बजे तक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं ले। 1 बजे के बाद एक्सपायरी ट्रेड मिलेगा। ट्रेड करने ही वाले ट्रेडर्स को ऑप्शन रेंज का सम्मान करना होगा। निफ्टी की ऑप्शन रेंज 18,762-18,938 के स्तर पर है जबकि निफ्टी को 18,770-18,800 पर खरीदें इसके लिए 18,750 का स्टॉपलॉस रखें। निफ्टी को 18,880-18,920 पर बेचें, इसके लिए 18,950 का स्टॉपलॉस रखें।18,950 के पार निकले तो कॉल के जरिए ट्रेड करें। 18,750 के नीचे फिसले तो पुट के जरिए ट्रेड करें। कमाई का अड्डा शो में एक्सपायरी ट्रेड खोजेंगे।