Get App

स्मॉलकैप शेयरों के वैल्यूएशन अब भी सस्ते, हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करें: अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा है 1 बजे तक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं ले। 1 बजे के बाद एक्सपायरी ट्रेड मिलेगा। ट्रेड करने ही वाले ट्रेडर्स को ऑप्शन रेंज का सम्मान करना होगा। निफ्टी की ऑप्शन रेंज 18,762-18,938 के स्तर पर है जबकि निफ्टी को 18,770-18,800 पर खरीदें इसके लिए 18,750 का स्टॉपलॉस रखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 9:30 AM
स्मॉलकैप शेयरों के वैल्यूएशन अब भी सस्ते, हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करें:  अनुज सिंघल
बाजार ने दो दिन में 10,000 करोड़ की ब्लॉक डील पचाई है। आज फिर दो ब्लॉक डील लॉन्च हुआ है जबकि तीसरी बाजार खुलने से पहले संभव है।

निफ्टी -बैंक निफ्टी पर कैसी होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति? इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा है 1 बजे तक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं ले। 1 बजे के बाद एक्सपायरी ट्रेड मिलेगा। ट्रेड करने ही वाले ट्रेडर्स को ऑप्शन रेंज का सम्मान करना होगा। निफ्टी की ऑप्शन रेंज 18,762-18,938 के स्तर पर है जबकि निफ्टी को 18,770-18,800 पर खरीदें इसके लिए 18,750 का स्टॉपलॉस रखें। निफ्टी को 18,880-18,920 पर बेचें, इसके लिए 18,950 का स्टॉपलॉस रखें।18,950 के पार निकले तो कॉल के जरिए ट्रेड करें। 18,750 के नीचे फिसले तो पुट के जरिए ट्रेड करें। कमाई का अड्डा शो में एक्सपायरी ट्रेड खोजेंगे।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

HDFC बैंक में बॉटम बना है और इंडेक्स के लिए पॉजिटिव रहा। ICICI बैंक में अबतक बॉटम के संकेत नहीं है। ICICI बैंक के लिए अगला अहम स्तर: 895 ( 200 DMA) है। बैंक निफ्टी में 43,450-44,050 की रेंज में कारोबार कर रहा है । 43,500-43,600 पर निफ्टी बैंक को खरीदें इसके लिए 43,350 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं 43,950-44,050 पर निफ्टी बैंक को बेचें इसके लिए 44,100 का स्टॉपलॉस लगाए। 3 बजे बड़ा मूव संभव है। कमाई का अड्डा शो में एक्सपायरी ट्रेड खोजेंगे।

बाजार: नए शिखर को तैयार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें