Get App

Finolex Industries पर बुलिश है SMC, दिख सकता है 23% का अपसाइड

SMC Global Securities, Finolex Industries पर बुलिश बना हुआ है और उछाल की उम्मीद जताई है एसएमसी का कहना है कि पाइप और फिटिंग के लिए कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 4,00,000 मीट्रिक टन है और पीवीसी रेजिन के लिए यह 2,72,000 मीट्रिक टन है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2024 पर 8:01 PM
Finolex Industries पर बुलिश है SMC, दिख सकता है 23% का अपसाइड
इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

आज के दौर में प्लास्टिक पाइप का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। शहरों के विकास, स्मार्ट सिटी पहल, और स्वच्छ भारत अभियान जैसे कारकों ने प्लास्टिक पाइप की मांग को बढ़ा दिया है। इस बढ़ती मांग का फायदा पाइप बनाने वाली कंपनियों को भी मिल रही है। इसमें से एक फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज भी है। यह कंपनी पीवीसी रेजिन मार्केट में तीसरा सबसे बड़ी खिलाड़ी और भारत में पीवीसी पाइप का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। यह कंपनी इन-हाउस पीवीसी रेजिन क्षमता और 43 मेगावाट की कैप्टिव पावर के साथ एकमात्र बैकवर्ड इंटीग्रेटेड प्लेयर है, जो लागत कंट्रोल में मदद करती है।

मजबूत बैलेंस शीट

वहीं अब कंपनी पर SMC Global Securities बुलिश बना हुआ है और उछाल की उम्मीद जताई है। एसएमसी का कहना है कि पाइप और फिटिंग के लिए कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 4,00,000 मीट्रिक टन है, और पीवीसी रेजिन के लिए यह 2,72,000 मीट्रिक टन है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट है, जिसमें लगभग 1,820 करोड़ रुपये का नेट कैश सरप्लस है। मैनेजमेंट के अनुसार, कंपनी के पास फिलहाल अगले कुछ वर्षों के लिए पर्याप्त क्षमता है और यह वर्तमान में विस्तार प्लान का मूल्यांकन कर रही है।

वित्त वर्ष 2025 का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें